इलाज का भरोसा 'फरार', गैरहाजिर मिले 95 डॉक्टर

सरकारी अस्पतालों में इलाज का भरोसा यूं ही नहीं दरक रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 09:35 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 09:35 AM (IST)
इलाज का भरोसा 'फरार', गैरहाजिर मिले 95 डॉक्टर
इलाज का भरोसा 'फरार', गैरहाजिर मिले 95 डॉक्टर

जागरण संवाददाता, बरेली : सरकारी अस्पतालों में इलाज का भरोसा यूं ही नहीं दरक रहा। महज नौकरी के नाम पर कागजों में नियुक्त डॉक्टर हकीकत में अस्पतालों में पहुंचते ही नहीं। यह सच्चाई सामने आई मंगलवार को डीएम के निर्देश पर सभी एसडीएम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के औचक निरीक्षण में। खुद डीएम को भी कुआंडांडा सीएचसी में डॉक्टर सहित चार चिकित्साकर्मी अनुपस्थित मिले। अधीक्षक, डॉक्टर से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ तक कुल 95 चिकित्साकर्मी गैरहाजिर पाए गए। डीएम ने सीएमओ को इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

यह दिखी हकीकत

डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ने सुबह साढ़े दस बजे से ही सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र की सीएचसी में छापा मारने के निर्देश दिए। स्टाफ की उपस्थिति के साथ ही दवाइयों की उपलब्धता, एक्सपायरी, वैक्सीन, एंटी रैबीज इंजेक्शन की स्थिति और मरीजों के इलाज की पड़ताल कराई। खुद फरीदपुर तहसील के कुआंडांटा सीएचसी पहुंचे। अस्पताल में तैनात डॉ. संगीता, डॉ. जावेद अंसारी, एनएमए जितेंद्रपाल सिंह, फार्मासिस्ट यादवेंद्र सिंह अनुपस्थित थे।

सीएचसी भोजीपुरा : यहां एसडीएम सदर कुंवर पंकज ने निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ सिंह, हेड क्लर्क दामोदर सिंह, एलडीसी श्याम बिहारी अनुपस्थित थे। सीएचसी बिथरी चैनपुर : एसडीएम सदर के निरीक्षण में सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सचिन प्रताप सिंह, डॉ. नीलम कुमारी और डॉट सेंटर का पूरा स्टाफ नदारद। सीएचसी बहेड़ी : एसडीएम एमपी सिंह को एलएमओ डा. प्राची सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. वीरेश कुमार सहित नौ कर्मचारी गैरहाजिर। सीएचसी आंवला : एसडीएम ममता मालवीय ने निरीक्षण किया। अधीक्षक खुद ही नदारद थे। सीएचसी भमोरा : एसडीएम आंवला को अधीक्षक गौरव शर्मा, चीफ फार्मासिस्ट एसएस अवस्थी सहित नौ लोग अनुपस्थित। सीएचसी फरीदपुर : एसडीएम राजेश कुमार को चिकित्सा अधिकारी डॉ. तौफीक अहमद, डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. आरएफ खान, डा. विवेक कुमार, डॉ. कल्याणी त्रिपाठी सहित कुल 12 सरकारी और 16 संविदाकर्मी नदारद थे। सीएचसी नवाबगंज : एसडीएम अरुणमणि तिवारी को लैब टेक्नीशियन सहित आठ लोग अनुपस्थित थे। सीएचसी क्योलड़िया : एमओ डॉ. शशांक रतन यादव, डॉ. रिद्धि सिंह, डॉ. संतोष राय, डॉ. मुदित, डॉ. मुगीथ सहित 20 लोग गैरहाजिर थे। सीएचसी मीरगंज : एसडीएम रामअक्षयवर चौहान ने निरीक्षण किया। आठ कर्मचारी गैरहाजिर

सीएचसी, फतेहगंज पश्चिमी : मेडिकल अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सहित चार कर्मचारी अनुपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी