रिले दौड़ में अब्दुल हमीद सदन ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, बरेली: आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से शनिवार को आयोजित वार्षिक खेल दिवस में कई प्रतिय

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 07:52 PM (IST)
रिले दौड़ में अब्दुल हमीद सदन ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, बरेली: आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से शनिवार को आयोजित वार्षिक खेल दिवस में कई प्रतियोगिताएं हुईं। रिले दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में अब्दुल हमीद सदन ने बाजी मारी। वहीं करियप्पा द्वितीय और मानेकशा सदन तीसरे स्थान पर रहा। जूनियर बालिका वर्ग की रिले दौड़ में करियप्पा, अब्दुल हमीद और तारापोर सदन क्रमश: प्रथम, द्वितीय तीसरे स्थान पर रहा। मिडिल विंग के बच्चों ने शानदार पीटी का प्रदर्शन किया। प्राइमरी विंग के बच्चों ने तीन टांग की दौड़ लगाई। जिसमें अब्दुल हमीद सदन प्रथम, मानकेशा दूसरी एवं करियप्पा सदन तीसरे स्थान पर रहा। बतख दौड़ में सौरभ प्रथम, हर्षित द्वितीय और करन तीसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में अन्नू कुमारी प्रथम, गौरी द्वितीय और मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि व स्कूल के चेयरमैन बिग्रेडियर जे होता ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य एलपी श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शिवप्रसाद, ममता, अल्पना बिसारिया, सुरभि बरतारिया आदि मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य एसके सक्सेना ने सभी के प्रति आभार जताया।

chat bot
आपका साथी