Aatmnirbhar Abhiyaan : Youtube Platform पर PM नरेंद्र मोदी के अभियान को गति देने वाले जेल अफसर की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को यू-ट्यूब प्लेटफार्म चिड़ियों के जरिए संदेश देने वाले पीलीभीत के युवा जेल अफसर की अचानक रविवार रात मौत हो गई। पीलीभीत जिलाकारगार में कैदियों के साथ अभिनव प्रयोग करने वाले अधीक्षक अनूप मानव शास्त्री की मौत से सभी स्तब्ध है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:25 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:25 AM (IST)
Aatmnirbhar Abhiyaan : Youtube Platform पर PM नरेंद्र मोदी के अभियान को गति देने वाले जेल अफसर की मौत
Aatmnirbhar Abhiyaan : Youtube Platform पर PM नरेंद्र मोदी के अभियान को गति देने वाले जेल अफसर की मौत

पीलीभीत, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को यू-ट्यूब प्लेटफार्म चिड़ियों के जरिए संदेश देने वाले पीलीभीत के युवा जेल अफसर की अचानक रविवार रात मौत हो गई। पीलीभीत जिलाकारगार में कैदियों के साथ अभिनव प्रयोग करने वाले अधीक्षक अनूप मानव शास्त्री की मौत से सभी स्तब्ध है। अनूप मानव की रविवार रात करीब 2:30 बजे अचानक तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें पहले जिला अस्पताल लाया गया फिर उन्हें बरेली ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक अनूप मानव शास्त्री मूल रूप से इटावा के रहने वाले थे। वह कई वर्षों से पीलीभीत में तैनात थे।

पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान के लिए उन्होंने अनोखी शुरू आत की थी । जिसके लिए पीलीभीत जेल में निरुद्ध बंदियों को लेकर उन्होंने एक गीत तैयार किया था। जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया था। इस गीत की खास बात ये थी कि इस गीत को आवाज पीलीभीत के बंदियों ने दी थी। यह गीत उन्हीें के निर्देशन में रिकार्ड किया गया था। जिसे काफी पसंद भी किया गया था। गीत की रचना अनुपंम ने की थी जबकि स्वर बंदी देवेंद्र ने है। जिसके बाद उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।

हिट रहा था चिडियों का संदेश

अजय मानव शास्त्री के निर्देशन में पीलीभीत के बंदियों ने नया कीर्तिमान गढ़ा था। वह चिडियों के संदेश नामक गीत पहले ही तैयार कर चुके थे। इस गीत को अपलोड करने के बाद लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला था। इसके साथ ही उनके द्वारा किए गए इस अभिनव प्रयोग को काफी सराहा भी गया था। लेकिन अचानक मौत होने से जेल के बंदियों में भी शोक की लहर है।

chat bot
आपका साथी