Aasra Yojana : मिली आशियाने की चाबी, पूरा हुआ सर पर छत का सपना, खिलखिलाए चेहरे

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद लाभार्थियों को आसरा योजना के तहत बनाए गए आवासों की जब रविवार को चाबी मिली तो उनके चेहरे खिल गए। इन आवासों का निर्माण सपा सरकार में हुआ था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अब तक इनका आवंटन नहीं हुआ था।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:07 PM (IST)
Aasra Yojana : मिली आशियाने की चाबी, पूरा हुआ सर पर छत का सपना, खिलखिलाए चेहरे
मिली आशियाने की चाबी, पूरा हुआ सर पर छत का सपना, खिलखिलाए चेहरे

बरेली, जेएनएन। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद लाभार्थियों को आसरा योजना के तहत बनाए गए आवासों की जब रविवार को चाबी मिली तो उनके चेहरे खिल गए। इन आवासों का निर्माण सपा सरकार में हुआ था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अब तक इनका आवंटन नहीं हुआ था। आसरा योजना के तहत शहरी क्षेत्र में बनाए गए इन आवासों का निर्माण सपा सरकार के दौरान कराया गया था। जिले में 1020 आवासों का निर्माण कराया गया था लेकिन इनके आवंटन की नौबत अब आई है। इसकी वजह रही डूडा के अधिकारियों की लापरवाही जिन्होंने इनको आवंटित करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

पिछले दिनों निगरानी समिति की बैठक में जब जनप्रतिनिधियों ने मुद्दा उठाया तो तय हुआ कि एक महीने के अंदर सभी आवासों का आवंटन कर दिया जाए अन्यथा जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने डूडा के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि तुरंत ही आवासों में जो भी कमी हो। उसको दूर किया जाए और लाभार्थियों को इनका आवंटन किया जाए। इसके बाद इनके आवंटन में तेजी आई। इन आवासों का निर्माण सीएंडडीएस को सौंपा गया था।

रविवार को शहर विधायक अरुण कुमार ने अपने आवास पर 40 लाभार्थियों को इन आवासों की चाबी सौंपी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। करीब चार साल के इंतजार के बाद उन्हें अब अपने आशियाने की छत नसीब हुई है। इसके पहले 810 आवासों का हो चुका है आवंटन इसके पहले पिछले दिनों नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में बने करीब 153 आवासों का लाभार्थियों को आवंटन किया गया था। अब तक करीब 850 आवासों का आवंटन किया जा चुका है। अभी जिन आवासों का आवंटन नहीं किया गया है। वह भी जल्द ही आवंटित किए जाएंगे।

योजना के तहत बनाए गए आवासों का आवंटन लाभार्थियों को किया गया है। बाकी बचे आवासों का आवंटन भी किया जाएगा । इसके लिए भी प्रक्रिया चल रही है। शैलेंद्र भूषण, परियोजना अधिकारी , डूडा

chat bot
आपका साथी