ज्यादा रिटर्न के चक्कर में कर रहे हैं निवेश तो हो जाएं सावधान, बरेली में बेहतर रिटर्न के नाम पर व्यापारी से ठगे 25 लाख

निवेश पर बेहतर रिटर्न के नाम पर व्यापारी से एक युवक ने 25 लाख रुपये ठग लिए और घर-जमीन बेचकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने पीलीभीत बाइपास स्थित सुपर सिटी के रहने वाले संजोग अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज किया है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 12:52 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 01:43 PM (IST)
ज्यादा रिटर्न के चक्कर में कर रहे हैं निवेश तो हो जाएं सावधान, बरेली में बेहतर रिटर्न के नाम पर व्यापारी से ठगे 25 लाख
मामला बरेली के पीलीभीत बाइपास स्थित सुपर सिटी का है ।

 बरेली, जेएनएन। निवेेश करने पर ज्यादा रिटर्न की कोई बात कह रहा है तो जरा जांच कर लीजिए। वरना हो सकता है कि वह आपकी गाढ़ी कमाई लेकर रफूचक्कर हो जाए और आप पुलिस के चक्कर लगाते रहे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने लाखों रूपये की चपत लगाकर भाग गया। मामला बरेली के पीलीभीत बाइपास स्थित सुपर सिटी का है । निवेश पर बेहतर रिटर्न के नाम पर व्यापारी से एक युवक ने 25 लाख रुपये ठग लिए और घर-जमीन बेचकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने पीलीभीत बाइपास स्थित सुपर सिटी के रहने वाले संजोग अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज किया है।

मामला पीलीभीत बाइपास स्थित सुपर सिटी का है। पीड़ित व्यापारी अमित सिंह व संजोग दोनों सुपर सिटी में ही रहते थे।अमित ने बताया कि यहां रहने के दौरान संजोग अग्रवाल से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया। इसी दौरन संजोग से उनकी मित्रता हो गयी थी। संजोग ने बताया कि वह मुम्बई की एक कंपनी में पार्टनर है। कंपनी का वह बरेली सर्किल का हेड है। उसने  कंपनी में धनराशि निवेश कर अच्छे रिटर्न की बात बताई। इस पर वर्ष 2017 में दस लाख व 2018 में 15 लाख रुपये उसने उसकी बातों में आक  दे दिए। तीन लाख रुपये उसने फायदे के रूप में दिए लेकिन, फिर कोई रकम नहीं दी। बार-बार कहने पर टालमटोल करने लगा। शिकायत की बात पर धमकी देने लगा। इसी दौरान बीते तीन माह पहले आरोपित घर बेचकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने आरोपित संजोग अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी