एयर कनेक्टिविटी के बाद बरेली में भी बन सकता अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

शहर में भी अंतरराष्ट्रीय मैच संभव है। बशर्ते यहां पर एयर कनेक्टिविटी और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हों।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 12:20 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 12:20 PM (IST)
एयर कनेक्टिविटी के बाद बरेली में भी बन सकता अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
एयर कनेक्टिविटी के बाद बरेली में भी बन सकता अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

जेएनएन, बरेली: शहर में भी अंतरराष्ट्रीय मैच संभव है। बशर्ते यहां पर एयर कनेक्टिविटी और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हों। यूपीसीसीए की तरफ से यहां स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा। ये बातें भारतीय क्रिकेट नियामक मंडल के सीईओ राहुल जौहरी ने प्रेमनगर स्थित अपने निवास पर बातचीत में कही।

उन्होंने बताया कि किसी भी शहर में स्टेडियम बीसीसीआइ सीधे नहीं बनवाता है। उस राज्य की क्रिकेट एसोसिएशन को इसका प्रस्ताव बनाकर देना होता है। फिलहाल सूबे में कानपुर में स्टेडियम की सुविधा पहले से थी। अब लखनऊ में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम हैं। अन्य शहरों में स्टेडियम की सुविधा को लेकर यूपीसीसीए के अफसरों से बात होती रहती है, लेकिन अभी कोई नया प्रस्ताव नहीं आया है।

बरेली में अभी एयर कनेक्टिविटी की सुविधा ही नहीं हैं। ऐसे में यहां स्टेडियम बनवाना संभव नहीं है, लेकिन भविष्य में एयर कनेक्टिविटी संग अन्य सुविधाएं बेहतर होने पर यदि यूपीसीसीए यहां का प्रस्ताव भेजता है, तो उस पर विचार संभव है। बोर्ड भी स्टेट एसोसिएशन की मदद से छोटे छोटे शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बना रहा हैं, जिससे नई प्रतिभाएं सामने आए।

टीम इंडिया का आगामी चार वर्ष का टूर प्लान इसी हिसाब से तैयार किया है, जिससे खिलाडिय़ों को एक श्रृंखला के बाद अगली श्रृंखला से पहले आराम मिल सके।

chat bot
आपका साथी