595 निगेटिव, फरीदपुर के 19 लोगों समेत 53 पॉजिटिव

कोरोना संक्रमितों का आकड़ा नौ सौ के नजदीक पहुंच गया है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 02:00 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 06:01 AM (IST)
595 निगेटिव, फरीदपुर के 19 लोगों समेत 53 पॉजिटिव
595 निगेटिव, फरीदपुर के 19 लोगों समेत 53 पॉजिटिव

बरेली, जेएनएन : कोरोना संक्रमितों का आकड़ा नौ सौ के नजदीक पहुंच गया है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 893 हो गई है। जबकि अब तक मात्र 337 लोग ही इससे स्वस्थ हो सके हैं। रविवार को आइवीआरआइ से मिली 632 सैंपल की रिपोर्ट में 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं प्राइवेट लैब से 11, केजीएमयू लखनऊ से एक और ट्रू-नेट से चार लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। रविवार को बड़ी संख्या में फरदीपुर ब्लाक क्षेत्र के के रहने वाले लोग शामिल हैं।

जिला सíवलास अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को आइवीआरआइ से आइ रिपोर्ट में कुल 37 लोग कोरोना पॉजिटिव थे। इसमें फरीदपुर के मुहल्ला कानूनगोयान के तीन, परा मुहल्ला के दो, बक्सरिया के तीन, मिर्जापुर के के दो, मिर्धान के दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव हैं। फरदीपुर ब्लाक क्षेत्र के गाव व कस्बे में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। कई दिनों बाद तहसील क्षेत्र में इतने संक्रमित मिले। इसके अलावा बहेड़ी के दो, शहर के सुभाष नगर, माधौ बाड़ी, नवदुर्गा मंदिर मढ़ीनाथ के दो लोग, भूड़ कानून गोयान के लोग भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। पॉश कॉलोनियों के लोग भी कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण धीरे धीरे पॉश कॉलोनियों में बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी प्राइवेट लैब से 11 लोगों की रिपोर्ट में राजेंद्रनगर, जनकपुरी के कारोबारी के रहने वाले कारोबारियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा गाधीनगर, चौपुला, सुरेशशर्मा नगर, महानगर कॉलोनी, सुभाषनगर, साहूकारा, मढ़ीनाथ के रहने वाले लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी