मेरठ से बरेली पहुंचे 400 वैक्सीन कैरियर

कोविड वैक्सीन को कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए ट्रांसपोर्ट करने के लिए जरूरी वैक्सीन कैरियर आखिरकार सोमवार को बरेली पहुंच गए। मेरठ के संभागीय डिपो से 400 वैक्सीन कैरियर भेजे गए हैं। हालांकि जिले से 450 की डिमांड भेजी गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 02:28 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 02:28 AM (IST)
मेरठ से बरेली पहुंचे 400 वैक्सीन कैरियर
मेरठ से बरेली पहुंचे 400 वैक्सीन कैरियर

बरेली, जेएनएन: कोविड वैक्सीन को कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए ट्रांसपोर्ट करने के लिए जरूरी वैक्सीन कैरियर आखिरकार सोमवार को बरेली पहुंच गए। मेरठ के संभागीय डिपो से 400 वैक्सीन कैरियर भेजे गए हैं। हालांकि जिले से 450 की डिमांड भेजी गई थी।

कोरोना वैक्सीन जनवरी के मध्य में आने की संभावना है। लेकिन इनको रखने, डिस्ट्रिक्ट कोविड वैक्सीनेशन स्टोर से कोल्ड चेन के साथ सेशन (जहां वैक्सीन लगाई जाएंगी) की जगह चिह्नित की जा रही हैं। क्योंकि पहले चरण के टीकाकरण में वैक्सीनेशन स्टोर से चिह्नित 100 सेशन तक वैक्सीन ले जाने के लिए कोल्ड चेन मेंटेन रखनी जरूरी होगी। वैक्सीन कैरियर इसी काम आएंगे। हर सेटर पर दो वैक्सीन कैरियर भेजे जाएंगे। इन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय के बर्न वार्ड में रखा जाएगा। बची वैक्सीन रोज स्टोर पर जाएंगी वापस

क्योंकि वैक्सीन की कोल्ड चेन जरूरी होगी। इसलिए सभी सेशन में दो कैरियर भेजे जाएंगे। एक में वैक्सीन कंडीशंड आइसपैक होगी। वहीं, दूसरे में केवल आइसपैक। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सेशन की किसी अन्य चिह्नित जगह बची हुईं वैक्सीन को कंडीशंड आइसपैक वाले कैरियर से वापस लाया जाएगा। जिला अस्पताल में सेशन की जगह तय नहीं

जिले में पहले चरण के दौरान जिला अस्पताल समेत 100 सेशन में वैक्सीनेशन होना तय हुआ है। इसके लिए 50 से ज्यादा सेटर होंगे। एक सेटर में एक से ज्यादा सेशन भी लगाए जा सकते हैं। क्योंकि नियमानुसार वैक्सीनेशन के लिए तीन कमरों का सेट होना जरूरी है। ऐसे में पर्याप्त जगह की जरूरत होगी। हैरत की बात है कि जिला अस्पताल में ही कहां वैक्सीनेशन होगा, यह जगह अभी तक तय नहीं हुई है। दो से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा आइएलआर का तापमान

उधर, कोविड वैक्सीन कोल्ड चेन के साथ रखने के लिए विशेष तौर पर आए आइसलाइन रेफ्रीजरेटर (आइएलआर) डिस्ट्रिक्ट कोरोना वैक्सीन स्टोर में रखे जाएंगे। इनमें वैक्सीन दो से आठ डिग्री तापमान के बीच रखी जाएंगी। चारों आइएलआर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के पास पहले ही पहुंच चुके हैं। वर्जन..

मेरठ से 400 कोरोना वैक्सीन कैरियर पहुंच चुके हैं। वहीं, आइएलआर और इन कैरियर को रखने की जगह भी पुख्ता हो चुकी है। जल्द मुख्य चिकित्साधिकारी से अनुमति लेकर जिला अस्पताल का सेशन भी तैयार कर लिया जाएगा।

- डॉ.आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी