स्मार्ट शहर में दौड़ेंगी 25 इलेक्ट्र‍िक बसें Bareilly News

सबकुछ ठीक रहा तो बरेली समेत प्रदेश के प्रमुख 11 शहरों में नगरीय परिवहन सेवा को बेहतर करते हुए वातानुकूलित इलेक्टिक बसें अगले एक साल के अंदर चलाई जाएंगी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 01:10 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 01:10 PM (IST)
स्मार्ट शहर में दौड़ेंगी 25 इलेक्ट्र‍िक बसें Bareilly News
स्मार्ट शहर में दौड़ेंगी 25 इलेक्ट्र‍िक बसें Bareilly News

बरेली, जेएनएन : प्रदूषित होती आबोहवा पर लगाम के लिए इलेक्टिक बसों के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। सबकुछ ठीक रहा तो बरेली समेत प्रदेश के प्रमुख 11 शहरों में नगरीय परिवहन सेवा को बेहतर करते हुए वातानुकूलित इलेक्टिक बसें अगले एक साल के अंदर चलाई जाएंगी। प्रदेश में कुल 600 इलेक्टिक बसें होंगी। इनमें शहर को 25 बसों की सौगात मिली है। ये बसें बरेली शहर में 20 से 30 किलोमीटर का दायरा तय करेंगी। इलेक्टिक बस वायु प्रदूषण के साथ ही ध्वनि प्रदूषण पर काबू पाएंगी।

यह भी पढ़ें : स्मार्ट सिटी में सुगम होगी परिवहन व्यवस्था, सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्टिक बसें : www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-transportation-system-will-be-easy-in-smart-city-and-electric-bus-races-on-road-bareilly-news-19448795.html

तीन महीने में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया 

नगरीय निदेशालय तीन माह में इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा और अगले तीन माह में संबंधित कंपनी प्रोटोटाइप बस तैयार कर ट्रायल के लिए उपलब्ध करा देगी। उसके अगले तीन माह में आई खामियों को दूर कर आधी बसों की आपूर्ति होगी और अगले तीन माह में बाकी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। हर बस पर करीब 45 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी।

बस संचालन की जमीन अभी सवाल 

शासन ने जिलों से इलेक्टिक बसें संचालन के लिए भूमि चिह्नित करने को कहा है। साथ ही इलेक्टिक बसें चलाने की विस्तृत कार्ययोजना भी मांगी है। शहर में बसों की चार्जिग, मेंटीनेंस और संचालन कहां होगा, इसके लिए जगह अभी फाइनल नहीं हुई है। वहीं, रूट का चयन भी होना बाकी है। इसके लिए परिवहन निगम और रोडवेज के साथ बैठक होने की उम्मीद है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी