2031 Master Plan : 63 शहरो में शामिल हुआ बरेली, अब सेटेलाइट मैपिंग पर नजर आएंगे गांवों के नक्शे

मास्टर प्लान में बरेली विकास प्राधिकरण की सीमा में आने वाले क्षेत्र को शामिल करने के लिए सेटेलाइट मैपिंग के जरिए गांवों का सजरा (नक्शा) तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई ह

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:43 PM (IST)
2031 Master Plan : 63 शहरो में शामिल हुआ बरेली, अब सेटेलाइट मैपिंग पर नजर आएंगे गांवों के नक्शे
2031 Master Plan : 63 शहरो में शामिल हुआ बरेली, अब सेटेलाइट मैपिंग पर नजर आएंगे गांवों के नक्शे

बरेली, जेएनएन। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत मास्टर प्लान में बरेली समेत 63 शहरों का नया मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। मास्टर प्लान में बरेली विकास प्राधिकरण की सीमा में आने वाले क्षेत्र को शामिल करने के लिए सेटेलाइट मैपिंग के जरिए गांवों का सजरा (नक्शा) तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई है। लॉकडाउन होने के बाद विकास के कामों पर ब्रेक लगा था।

अनलॉक में स्थितियां सुधार की तरफ बढ़ रही है। बरेली समेत 63 शहरों के मास्टर प्लान 2031 को तैयार करने की कवायद भी इस दौर में ठहरी थी। अब एक बार फिर सेटेलाइट मैपिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। दरअसल, शहरों में हो रहे अनियोजित विकास और पूर्व में बनाए मास्टर प्लान का अनुपालन नहीं होने के बाद केंद्र सरकार ने जीआइएस अाधारित मास्टर प्लान 2031 बनाने का निर्णय लिया।

करीब 63 शहरों का मास्टर प्लान तैयार करने की शुरू हुई कवायद में बरेली का मास्टर प्लान नए सिरे से तैयार करने के लिए सेटेलाइट मैप के लिए टेंडर किए जा रहे हैं। अब प्राधिकरण की सीमा में स्थित गांवों का सजरा तैयार किया जाएगा। मास्टर प्लान बनाने के लिए गांव के नक्शे अपडेट नहीं है। गांव का ब्योरा तो प्राधिकरण के पास है, लेेकिन उनकी मौजूदा हालात के लिए कलक्ट्रेट के राजस्व परिषद से बीडीए के अधिकारी संपर्क कर रहे हैं।

बिचपुर, डोहरिया, मोहनपुर समेत कई गांव होंगे शामिल रामगंगा नगर आवासीय योजना के अंतर्गत आने वाले गांव चंदपुर, बिचपुर, डोहरिया, अहरोला, मोहनपुर की जमीनों के नक्शों को अपडेट करने की शुरुआत शुक्रवार को प्राधिकरण ने शुरू की। प्राधिकरण के नए प्रोजेक्ट 45 मीटर चौड़े महायोजना मार्ग, साइंस पार्क, सिटी फोरेस्ट पार्क को शामिल किया जाना है। ग्रीन बेल्ट, आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्र को महायोजना में शामिल किया जाएगा।

मास्टर प्लान 2031 पर एक बार फिर प्राधिकरण ने काम शुरू किया है। गांव की सेटेलाइट मैपिंग शुरू कराई जा रही है। कंपनी अभी तय नहीं है। टेंडर किया गया है। - अम्बरीश कुमार सचिव, बीडीए

chat bot
आपका साथी