जांच के नाम पर तीन बार निकाला खून

बरेली : शासन सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सुविधाएं देने के दावे कर रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 10:12 PM (IST)
जांच के नाम पर तीन बार निकाला खून
जांच के नाम पर तीन बार निकाला खून

बरेली : शासन सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सुविधाएं देने के दावे कर रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और है। जिला अस्पताल में बुखार पीड़िता का जांच के नाम पर तीन बार खून निकाल दिया गया। मंगलवार को महिला ने अधिकारियों से शिकायत की।

सुभाष नगर निवासी 36 वर्षीय सोमवती को बुखार होने पर वह शनिवार को जिला अस्पताल में डॉक्टर में दिखाने आई। डॉक्टर ने उनसे खून की जांच कराने को कहा और दवाएं लिख दीं। इस पर उन्होंने पैथालोजी में खून का सेंपल दे दिया। सोमवार को अस्पताल खुलने पर वह जांच रिपोर्ट लेने पहुंची तो वहां से रिपोर्ट खो चुकी थी। इस पर उन्होंने दोबारा अपना खून का सेंपल जांच को दिया। मंगलवार को फिर से पैथालोजी पर पहुंची तो दूसरी बार भी उन्हें रिपोर्ट नहीं दी गई। जब रिपोर्ट नहीं मिली तो एलटी ने तीसरी बार खून का सेंपल निकाल लिया। इस पर सोमवती ने सीएमएस से शिकायत की। बोली, तीन बार खून निकाल लिया फिर भी रिपोर्ट नहीं मिली है। इस पर सीएमएस ने संबंधित कर्मचारी से जवाब मांगा।

chat bot
आपका साथी