बीत गया साल सड़क पड़ी बेहाल

बरेली : शहर के चक महमूद में डॉ.जुल्फिकार की दुकान से नाले तक सड़क बनाने का काम एक साल पहले शुरू हुआ थ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 12:56 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 12:56 AM (IST)
बीत गया साल सड़क पड़ी बेहाल
बीत गया साल सड़क पड़ी बेहाल

बरेली : शहर के चक महमूद में डॉ.जुल्फिकार की दुकान से नाले तक सड़क बनाने का काम एक साल पहले शुरू हुआ था। पुरानी सड़क उखाड़कर नालियां बना दी गई। इसके बाद सड़क निर्माण का काम बंद कर दिया गया। इसके चलते वहां आवाजाही में मुश्किलें हो रहीं हैं। शनिवार को राष्ट्रीय आजाद मंच के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त शीलधर यादव को ज्ञापन सौंपा। बोले, सड़क निर्माण न होने से रास्ते में पानी भर गया है। स्कूल को जाने आने में बच्चों को परेशानी होती है। साथ ही नमाजी मस्जिद तक नहीं पहुंच पाते। नगर आयुक्त ने जल्द सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया। साथ ही संजय नगर के लोगों ने भी सड़क निर्माण की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुश्ताक अहमद, मुहम्मद इस्लाम, तसलीम, मुनाजिर, रफ्फन, इमरान, अरशद रजा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी