एसआइबी की जांच करवाकर फंसा रहे अफसर

जागरण संवाददाता, बरेली : उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी लागू करने के लिए वाणिज्य कर विभाग पर एसआ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 12:11 AM (IST)
एसआइबी की जांच करवाकर फंसा रहे अफसर
एसआइबी की जांच करवाकर फंसा रहे अफसर

जागरण संवाददाता, बरेली : उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी लागू करने के लिए वाणिज्य कर विभाग पर एसआइबी की जांच करा कर फंसाने का आरोप लगाया है। बुधवार को व्यापारियों ने एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन देकर ऐसे अफसरों के आंतक से मुक्त कराने की मांग की है।

बुधवार को संगठन के पदाधिकारी एडिशनल कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे। व्यापारियों ने बताया कि पुराने कुछ मामलों को डीम्ड से बाहर करके उगाई की जा रही है। छोटे व्यापारियों के यहां सर्वे करके अधिक स्टॉक दिखाकर फर्जी सर्वे रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। व्यापारियों के यहां से खरीददारी पर छूट नहीं मिलती तो अधिकारी एसआइबी जांच में फंसाने की धमकी देते हैं। इसके अलावा व्यापारियों के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानी होती है। पर राजेंद्र गुप्ता, गौरव शर्मा, दुर्गेश कुमार, राजेश, मनमोहन सब्बरवाल, मौ. मोहसिन, गुरु शरण सिंह, रवि अरोड़ा, सुदेश अग्रवाल, दर्शन लाल भाटिया, नीलेश अग्रवाल, विपिन कोहली, सतीश आदि रहे।

chat bot
आपका साथी