अब दिन-रात होगी नाला सफाई

जागरण संवाददाता, बरेली : अगले महीने मानसून आ आएगा मगर शहर के नालों में कचरा ठसाठस है। ऐसे में बारिश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 12:11 AM (IST)
अब दिन-रात होगी नाला सफाई
अब दिन-रात होगी नाला सफाई

जागरण संवाददाता, बरेली : अगले महीने मानसून आ आएगा मगर शहर के नालों में कचरा ठसाठस है। ऐसे में बारिश होने पर जलभराव तय है। लिहाजा नगर निगम ने शहर के नालों की सफाई दिन-रात कराने का निर्णय लिया है। नाला सफाई को 60 लाख रुपये का बजट जारी किया जा चुका है। नगर निगम के कुल 111 नालों में करीब 65 बड़े नालों की सफाई होना मुश्किल होती है। नालों की सफाई शुरू की गई हैं पर दिन में ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण नाला सफाई में दिक्कतें आती हैं लिहाजा अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह ने दिन के साथ ही रात में भी सफाई कराने का फैसला लिया है। बुधवार सुबह में सैटेलाइट से शहामतगंज नाले की सफाई शुरू की गई। अब यह रात में भी चलेगी।

नाला सफाई में अतिक्रमण का ब्रेक

नगर निगम ने नाला सफाई शुरू करा दी लेकिन नालों पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण है। सफाई से पूर्व अतिक्रमण हटना चाहिए था। इसके बाद नालों की सफाई तेजी से होती और खर्च भी कम आता।

- वर्जन

दिन में नाला सफाई करने में दिक्कत आ रही थी। इसलिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को दिन के साथ ही रात में नालों की सफाई कराई जाएगी।

- ईश शक्ति सिंह, अपर नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी