बरेली में 16 पूर्व प्रधानों ने किया 89.62 लाख का गबन

जिले की ग्राम पंचायतों में विकास के लिए आने वाली धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। शिकायतों के बाद हुई जांच में जिले की 16 ग्राम पंचायतों में 89.62 लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है। जांच पूरी होने के बाद इन 16 पूर्व प्रधानों से 89.62 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 04:07 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 04:07 AM (IST)
बरेली में 16 पूर्व प्रधानों ने किया 89.62 लाख का गबन
बरेली में 16 पूर्व प्रधानों ने किया 89.62 लाख का गबन

बरेली, अंकित गुप्ता: जिले की ग्राम पंचायतों में विकास के लिए आने वाली धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। शिकायतों के बाद हुई जांच में जिले की 16 ग्राम पंचायतों में 89.62 लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है। जांच पूरी होने के बाद इन 16 पूर्व प्रधानों से 89.62 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश दिए गए हैं। डीपीआरओ ने संबंधित प्रधानों, पंचायत सचिवों और एडीओ पंचायत को पत्र जारी कर रिकवरी में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

शासन की मंशानुरूप जिले में विकास कार्य तेजी से हुए, लेकिन कुछ ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने सचिवों के साथ मिलीभगत कर लाखों रुपये की धनराशि बिना कार्य कराए ही आहरित कर ली। ग्रामीणों ने डीएम, सीडीओ और अन्य अधिकारियों से शिकायत की तो गोपनीय जांच में बड़ा मामला सामने आया। वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेकर 2020-21 तक जिले की 16 ग्राम पंचायतों के तत्कालीन प्रधानों की 89,62,002 रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आई। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार की ओर से इन सभी 16 ग्राम प्रधानों से रिकवरी के आदेश दिए गए हैं।

इन ग्राम पंचायतों के पूर्व प्रधानों से होगी रिकवरी

ग्राम पंचायत विकास खंड प्रधान का नाम धनराशि

नवीनगर क्यारा हुस्नबानो 4,500

सिधौली मीरगंज रेशमाबी 54,66,944

रईया नगला मीरगंज नदीम खां 14,146

धीमरी भदपुरा देवकी नंदन 13,270

भदपुरा भदपुरा जगदीश 41,718

बुधौली भुता मीना देवी 5,057

सिमरा केशोपुर भुता प्रेमपाल 1,037

वरसेर सिकंदरपुर रामनगर संतोष कुमारी 14,28,000

अभयपुर महमूदपुर दमखोदा कुसुमा देवी 40,342

रतनानंदपुर नवाबगंज प्रेमचंद्र 33,429

बिथरी नवाबगंज नत्थोदेवी 7,77,489

दुआवट नवाबगंज हिसामुद्दीन 57,908

रतना चुन्नीलाल नवाबगंज रेशमा 7,51,319

मिलक अलीनगर नवाबगंज समीना 2,44,924

नौरगंपुर आलमपुर जाफराबाद मुनेश पाल सिंह 80,769

टांडा आलमपुर जाफराबाद भूपेंद्र सिंह 1,150

---

कुछ शिकायतों पर मुकदमा तो कुछ की जांच जारी

जिले की 16 ग्राम पंचायतों में 89.62 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आ चुकी है। जबकि कुछ अन्य ग्राम पंचायतों की अभी जांच चल रही है। जिले के शीशगढ़ विकास खंड क्षेत्र के गांव ईशापुर, क्यारा के चौबारी, फरीदपुर के औरंगाबाद के प्रधानों के खिलाफ एफआइआर व पंचायत सचिवों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

वर्जन

शिकायतों के बाद प्रधानों की गोपनीय जांच कराई गई थी। इन सभी 16 मामलों में तकनीकी दक्षता परीक्षा समिति द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपी गई। इन सभी 16 प्रधानों की ओर से कुल 89 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता पाई गई है। सचिव, एडीओ पंचायतों को जल्द रिकवरी करने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ मामलों में अभी जांच जारी है।

- धर्मेंद्र कुमार, डीपीआरओ

chat bot
आपका साथी