समाजवादी आवासों में नहीं होगा नया काम

जागरण संवाददाता, बरेली : समाजवादी सरकार की सभी योजनाओं पर प्रदेश के रोक लगाने से आवास योजना का काम भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 12:56 AM (IST)
समाजवादी आवासों में नहीं होगा नया काम
समाजवादी आवासों में नहीं होगा नया काम

जागरण संवाददाता, बरेली : समाजवादी सरकार की सभी योजनाओं पर प्रदेश के रोक लगाने से आवास योजना का काम भी अटक गया। यह सपा सरकार की बड़ी योजनाओं में शुमार थी। बरेली विकास प्राधिकरण ने 70 आवासों का निर्माण कराया। यह आवास गरीबों के लिए नहीं है। इनकी कीमत 26 लाख है। अमीरों ने आवेदन किए तो निर्माण चहेते ठेकेदारों से शुरू करवा दिया गया। आवासों बन भी गए, लेकिन पार्क, पानी आदि की पूरी व्यवस्थाएं अभी भी नहीं हो पाई थीं। हालांकि अब बीडीए को नए कार्यो के लिए शासन से अनुमति लेनी पड़ेगी।

रामगंगा का काम हुआ तेज

रामगंगा योजना का काम बीडीए ने तेज कर दिया है। प्लाटों व भवनों की रजिस्ट्री का काम इसी माह पूरा हो जाएगा। बीडीए ने जिन लोगों को आवासों में रहने को नोटिस जारी किए थे उनमें अब लोग आने लगे हैं। इसके लिए 300 से अधिक लोगों को नोटिस किए गए थे।

chat bot
आपका साथी