एसडीएम ने रोका मजार पर विवादित निर्माण

संवाद सहयोगी, नवाबगंज : रसूला तालिब हुसैन गाव में एक धार्मिक स्थल पर निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सा

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 12:58 AM (IST)
एसडीएम ने रोका मजार पर विवादित निर्माण

संवाद सहयोगी, नवाबगंज : रसूला तालिब हुसैन गाव में एक धार्मिक स्थल पर निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने निर्माण कार्य पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी।

रसूला तालिब हुसैन गांव के पास सैयद रुमालुद्दीन उर्फ मैदान शाह मियां की मजार है। इस मजार पर रहकर अकबर अली अल्वी शाह देखरेख करते हैं। सोमवार सुबह उन्होंने मजार के पास निर्माण कार्य शुरू करा दिया। दूसरे पक्ष के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और इसकी सूचना एसडीएम राजेश कुमार को दी। एसडीएम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि एक कमरे का निर्माण कराया जा रहा है। एसडीएम ने तत्काल निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया और कहा कि अगले आदेश तक यहां कोई निर्माण नहीं होना चाहिए। दो माह पूर्व मुहर्रम में जुलूस निकालने का लेकर यहां बवाल हुआ था। जिसमें पथराव से लेकर फाय¨रग तक हुई थी। एसडीएम ने कहा कि दोनों पक्षों को समझाकर फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है। मामले की जांच के बाद कोई अगला आदेश दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी