1500 सैंपल भेजने पर आइवीआरआइ ने जताई नाराजगी

स्वास्थ्य विभाग रोजाना आठ सौ से एक हजार सैंपल जांच के लिए आइवीआरआइ को भेज रहा है। ऐसे में आठ सौ सैंपल की जांच करने वाली आइवीआरआइ लैब अतिरिक्त लोड ले रही है। मंगलवार को जब 1600 सैंपल जांच के लिए पहुंचे तो आइवीआरआइ के अधिकारियों ने इस पर नाराजगी जताई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 02:29 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 06:10 AM (IST)
1500 सैंपल भेजने पर आइवीआरआइ ने जताई नाराजगी
1500 सैंपल भेजने पर आइवीआरआइ ने जताई नाराजगी

बरेली, जेएनएन : स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिग की गति क्या बढ़ाई भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) के लिए आफत हो गई। स्वास्थ्य विभाग रोजाना आठ सौ से एक हजार सैंपल जांच के लिए आइवीआरआइ को भेज रहा है। ऐसे में आठ सौ सैंपल की जांच करने वाली आइवीआरआइ लैब अतिरिक्त लोड ले रही है। मंगलवार को जब 1600 सैंपल जांच के लिए पहुंचे तो आइवीआरआइ के अधिकारियों ने इस पर नाराजगी जताई। इस मामले की जानकारी उन्होंने कमिश्नर को भी दी है।

आइवीआरआइ प्रशासन के मुताबिक कोरोना जांच लैब की सैंपल जांचने की क्षमता प्रतिदिन 800 की है। इसमें बरेली के अलावा बदायूं के भी सैंपल आते हैं। कुछ दिनों से जिले में होज 800 से 1000 सैंपल लिए जा रहे हैं। सोमवार रात सर्वर की गति सुधरी तो सोमवार को रात को 380 व मंगलवार सुबह 1080 सैंपल का कंसाइनमेंट आइवीआरआइ भेजा गया। जानकारी पर आइवीआरआइ के संयुक्त निदेशक व जांच प्रभारी वीके गुप्त ने सीएमओ को बात कर नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर पहुंचे आइवीआरआइ

मंगलवार को कमिश्नर रणवीर प्रसाद भी आइवीआरआइ पहुंचे और सैंपलिग के बारे में संयुक्त निदेशक से बातचीत की। इस पर संयुक्त निदेशक द्वारा उन्हें स्वास्थ्य विभाग से आ रहे अतिरिक्त सैंपल के बारे में जानकारी दी। इस पर कमिश्नर ने सामंजस्य बनाकर काम सुचारू रखने को कहा।

---------------

लैब की क्षमता आठ सौ सैंपल की जांच करने की है। इसमें बदायूं से आने वाले सैंपल भी शामिल होते हैं। इसके चलते बरेली के छह सौ और बदायूं से दौ सौ सैंपल प्रतिदिन भेजने के लिए कहा गया है। लेकिन बीते कुछ दिनो से बरेली से ही एक हजार से अधिक सैंपल आ रहे हैं। मंगलवार को एक साथ 1500 सैंपल भेज दिए गए। ऐसे में सीमित संसाधन में इतनी जांच करना कैसे संभव हो।

- वीके गुप्ता, संयुक्त निदेशक कैडरेड, आइवीआरआइ

chat bot
आपका साथी