आधा दर्जन ट्रेनों का टाइम टेबल बदला

जागरण संवाददाता, बरेली : रेलवे के एक अक्टूबर से प्रभावी होने वाली नई समय सारिणी में पूर्वोत्तर रेलवे

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 01:00 AM (IST)
आधा दर्जन ट्रेनों का टाइम टेबल बदला

जागरण संवाददाता, बरेली : रेलवे के एक अक्टूबर से प्रभावी होने वाली नई समय सारिणी में पूर्वोत्तर रेलवे की छह ट्रेनों में ठहराव के स्थानों पर बदलाव किया है। अलग-अलग ट्रेनों के अलग-अलग स्थान पर ठहराव के समय बदले गए हैं। यह बदलाव एक अक्टूबर से ट्रेनों के संचालन के साथ ही लागू हो जाएगा।

- 15035 दिल्ली काठगोदाम उत्तरांचल एक्सप्रेस बिलासपुर रोड स्टेशन पर रात 8.32 पर पहुंचेगी और 8.34 पर चलेगी, वहीं वापसी में 15036 उत्तरांचल एक्सप्रेस बिलासपुर रोड 10.28 पर आएगी और 10.30 पर रवाना होगी।

- कानपुर सेंट्रल-कासगंज एक्सप्रेस बर्राजपुर स्टेशन पर 11.30 बजे आएगी और 11.32 बजे जाएगी, रुदायन स्टेशन पर दिन में 3.05 पर आएगी और 3.07 पर जाएगी। वापसी में यही रुदायन में ट्रेन 1.16 पर आएगी और 1.18 पर जाएगी, बर्राजपुर में 4.35 बजे आएगी और 4.35 बजे रवाना होगी।

- 15107 छपरा मथुरा एक्सप्रेस फतेहगढ़ में 5.13 बजे आएगी व 5.15 बजे जाएगी, वहीं वापसी में 15108 मथुरा छपरा ट्रेन फतेहगढ़ में 3.15 बजे आएगी और 3.17 बजे जाएगी।

- 12207 काठगोदाम जम्मूतवी गरीबरथ बिलासपुर रोड में 7.58 बजे आएगी और आठ बजे रवाना होगी। 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम 12.52 बजे आएगी और 12.54 बजे रवाना होगी।

- 05309 बरेली-लालकुआं एक्सप्रेस बरेली सिटी से शाम 7.40 बजे चलेगी और 9.30 बजे लालकुआं पहुंचेगी। जबकि, वापसी में 05310 लालकुआं से शाम 5.30 बजे चलेगी और 7.20 बजे बरेली सिटी आएगी।

- पीलीभीत-शाहजहांपुर के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन पीलीभीत से सुबह पांच बजे चलेगी और 7.15 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी। वापसी में शाहजहांपुर से 8.05 बजे चलकर 10 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी