त्योहारों पर सोशल मीडिया की अफवाहों पर रहेगी नजर

जागरण संवाददाता, बरेली : दशहरा और मुहर्रम महीने की एक ही तारीख पर पड़ रहे हैं। दोनों ही त्योहार सं

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 11:21 PM (IST)
त्योहारों पर सोशल मीडिया की अफवाहों पर रहेगी नजर

जागरण संवाददाता, बरेली : दशहरा और मुहर्रम महीने की एक ही तारीख पर पड़ रहे हैं। दोनों ही त्योहार संवेदनशील है। ताजिये का जुलूस और जगह-जगह रावण दहन के आयोजनों पर पुलिस और प्रशासन दोनों की नजर है। शहर की शांति व्यवस्था बरकरार रहे, इसके लिए अभी से योजनाएं बनने लगी है। मुख्य सचिव राहुल भटनागर और डीजीपी जावीद अहमद ने भी मोहर्रम और दशहरा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सभी जिलों के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया में सांप्रदायिक माहौल खराब करने के लिए चलने वाली अफवाहों और फर्जी खबरों पर विशेष नजर रखी जाए। भटनागर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम व एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली एवं मोहर्रम के मौके पर शांति समितियों की बैठक आयोजित की जाए। जनपद में मोहर्रम में पहले भी सांप्रदायिक तनाव हो चुके हैं। मोहर्रम पर पुलिस पहले ही सतर्क है। बारादरी थाना में गद्दी बारात और ताजिया निकलने को लेकर अधिकारी योजना बना रहे हैं कि दोनों समुदाय के आयोजन ठीक से निपट जाए।

---

पिछले विवादों पर अभी अलर्ट हुई पुलिस

पिछले साल राजेंद्रनगर में रावण दहन के दौरान हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों को सोमवार को प्रेमनगर थाने बुलाया गया, दोनों को आमने-सामने बैठाकर ताकीद कर दिया गया कि इस बार दशहरा पर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए। इंस्पेक्टर प्रेमनगर ने बताया कि पिछले साल यहां जल चुके रावण के कूड़े को लेकर विवाद भड़का था। अधिकारियों का भी सभी थानों को निर्देश गया है कि पुराने विवादों पर अभी से काम करके लोगों को संतुष्ट कर दिया जाए।

chat bot
आपका साथी