कटौती से भड़के रोजेदार, शाहदाना उपकेंद्र पर लगाया जाम

जागरण संवाददाता, बरेली : रमजान में रोजेदारों को बेहतर बिजली देने के दावे की धज्जियां उड़ गईं। इफ्तार

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 01:27 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 01:27 AM (IST)
कटौती से भड़के रोजेदार, शाहदाना उपकेंद्र पर लगाया जाम

जागरण संवाददाता, बरेली : रमजान में रोजेदारों को बेहतर बिजली देने के दावे की धज्जियां उड़ गईं। इफ्तार के साथ सहरी में भी बिजली नदारद है। बिजली की इस किल्लत पर शुक्रवार को रोजेदारों में आक्रोश भड़क गया। पुराना शहर के लोगों ने शाहदाना उपकेंद्र पर पहुंचकर घेराव कर दिया। सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।

एक दिन पहले बैकुंठापुर स्थित 400 केवी बिजलीघर और रोजा की लाइनों पर फॉल्ट के चलते कई जिलों की बिजली चली गई थी। ट्रांसमीशन के स्टाफ ने दो से ढाई घंटे में ही फाल्ट दूर कर दिया लेकिन समस्या निपट नहीं पाई। उमस भरी गर्मी के कारण अचानक बिजली का लोड बढ़ गया। इस कारण शुक्रवार तड़के से ही भीषण कटौती शुरू हो गई। बालीपुर, सिविल लाइंस, दोहना और सीबीगंज 132 केवी स्टेशन ओवरलोड होने लगे। इसके चलते ऊपर से सभी बिजलीघरों को एक-एक घंटे काटकर सप्लाई दी जाने लगी। शुक्रवार देर शाम तक यही स्थिति बनी रही। दिन भर में दस घंटे से भी अधिक समय तक बिजली कटौती हुई। रमजान में बिजली नहीं मिलने के कारण पुराने शहर के लोग आक्रोशित हो गए। देर शाम सैकड़ों लोगों ने शाहदाना स्थित उपकेंद्र को घेर लिया। वहां जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। इसके बाद सड़क पर बिजली की ट्राली और सीढ़ी डालकर रास्ता जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया और जाम खुलवाया। इस सबके बावजूद बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रहा।

chat bot
आपका साथी