दो बैंक की फुटेज में नजर आया एक ही संदिग्ध लड़का

जागरण संवाददाता, बरेली : सिविल लाइंस में आइसीआइसीआइ बैंक के सामने 3.90 लाख की लूट के खुलासे में जुटी

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 09:39 PM (IST)
दो बैंक की फुटेज में नजर आया एक ही संदिग्ध लड़का

जागरण संवाददाता, बरेली : सिविल लाइंस में आइसीआइसीआइ बैंक के सामने 3.90 लाख की लूट के खुलासे में जुटी पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा। हर सहायमल ज्वैलर्स के बगल में कोटक म¨हद्रा की सीसीटीवी फुटेज जांची। वारदात के वक्त आइसीआइसीआइ बैंक की सीसीटीवी फुटेज में जो लड़का सफेद शर्ट और जींस में नजर आया है, वहीं लड़का कोटक म¨हद्रा की फुटेज में भी नजर आया है। अब पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाले इस लड़के की तलाश है। कोतवाली पुलिस ने वारदात के बाद कैंट से जिन दो युवकों को उठाया था, सीसीटीवी में नजर आने वाला लड़का की शिनाख्त उनसे नहीं हुई। हालांकि पुलिस पकड़े गए लड़कों की कॉल डिटेल खंगाल रही है।

सर्राफ के बेटे सचिन ने वारदात से पहले पीएनबी, आईएनजी फिर आइसीआइसीआइ बैंक से रुपये निकाले थे इसलिए पुलिस सभी बैंकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें ये अहम सुराग हाथ लगा है। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने बैंक से सर्किट हाउस तक आठ स्पॉट के सीसीटीवी फुटेज जांची। कुछ जगह सीसीटीवी फुटेज खराब मिला, जबकि तीन जगह पर सड़क की लोकेशन मिली है। पुलिस रिकार्डिग की फुटेज में बाइक सवार बदमाशों के लिए उनकी जांच भी चल रही है।

क्या था मामला

गुरुवार को दोपहर 12.50 बजे नंदन प्रसाद सर्राफ के मालिक सुधीर महरोत्रा के बेटे सचिन महरोत्रा अपने छोटे भाई अर्पित और दोस्त तेजस के साथ रुपया निकालने पहुंचे थे। जब उनसे 3.90 लाख की लूटपाट हो गई। बाइक सवार बदमाश कैंट की तरफ भाग निकले थे।

chat bot
आपका साथी