पंचायत चुनाव में 'आप' का समर्थन

जागरण संवाददाता, बरेली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का परचम फहराने वाली आम आदमी पार्टी 'आप' उप्

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 12:59 AM (IST)
पंचायत चुनाव में 'आप' का समर्थन

जागरण संवाददाता, बरेली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का परचम फहराने वाली आम आदमी पार्टी 'आप' उप्र की सियासत में भले ही न पहुंची हो, लेकिन 'आप' का पंचायत चुनाव में जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है।

पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों ने आप के समर्थन के बैनर-पोस्टर भी छपवा लिए हैं, जो क्षेत्र में चस्पा हो चुके हैं। इन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फोटो भी लगा है, तो वहीं प्रत्याशी भी आप की टोपी पहने हुए हैं। जिला पंचायत के वार्ड पांच से प्रत्याशी नन्हें मौलवी के भी पोस्टर हाफिजगंज क्षेत्र में लगे थे। प्रत्याशी नन्हें मौलवी से पूछा, तो बोले, मुख्यमंत्री जी ने समर्थन किया है। वह दिल्ली में आप के सक्रिय कार्यक्रर्ता हैं। इसीलिए पार्टी के समर्थन पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पार्टी के लोग पंचायत चुनाव में किसी प्रत्याशी को समर्थन देने की बात से पूरी तरह इन्कार कर रहे हैं। इससे साफ है कि पंचायत चुनाव में आप का फर्जी समर्थन चल रहा है।

एक दिन पहले पार्टी का इन्कार

आप की एक दिन पहले बैठक हुई थी। इसमें पंचायत चुनाव के किसी प्रत्याशी को समर्थन ने देने का ऐलान किया गया था लेकिन इसके बाद भी प्रत्याशी समर्थन के पोस्टर-बैनर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पार्टी की ओर से किसी को समर्थन नहीं दिया गया है। अगर कोई भी पार्टी का नाम या मुख्यमंत्री जी के नाम का इस्तेमाल करते हैं, तो उसके खिलाफ मुकदमा कायम कराया जाएगा।

छत्रपाल सिंह, मीडिया प्रभारी, आप

chat bot
आपका साथी