प्रयोगात्मक परीक्षा में कम अंक मिलने पर हंगामा

बरेली : बरेली कॉलेज में बीएससी बॉटनी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने काफी हंगामा किया। आरोप लगाया कि उनको

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 10:09 PM (IST)
प्रयोगात्मक परीक्षा में कम अंक मिलने पर हंगामा

बरेली : बरेली कॉलेज में बीएससी बॉटनी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने काफी हंगामा किया। आरोप लगाया कि उनको प्रयोगात्मक परीक्षा में जानबूझकर कम अंक दिए गए। अंबेडकर छात्रसभा के पदाधिकारियों ने मामले को लेकर प्राचार्य का घेराव किया और कार्रवाई की मांग की। छात्रों का कहना था कि उनको प्रयोगात्मक परीक्षा में उनको पचास में से आठ से दस अंक दिए गए। जबकि उनकी परीक्षा अच्छी हुई थी। वहीं संगठन की ओर से यह भी मांग उठाई गई कि एससी व एसटी के छात्रों के प्रवेश शून्य फीस पर लिए जाएं। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष अंशुमान पटेल, विनोद, उत्कर्ष, शनि राजीव, मुकुल, चंदन आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी