गृहमंत्री के लिए हो रहा खून का होगा इंतजाम

जागरण संवाददाता, बरेली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पांच जुलाई को बरेली एयरपोर्ट से फर्रुखाबाद के मोहम्

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 01:03 AM (IST)
गृहमंत्री के लिए हो रहा खून का होगा इंतजाम

जागरण संवाददाता, बरेली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पांच जुलाई को बरेली एयरपोर्ट से फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद जाने के प्रोग्राम की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। महज 20 मिनट शहर में उनके ठहरने के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसे लिए खासी तैयारी हो रही है। सर्किट हाउस में भले ही रुकने का कोई प्रोग्राम नहीं है, मगर एहतियातन साज-सज्जा सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को निर्देश दिए गए हैं। एयरफोर्स को भी गृहमंत्रालय ने अलर्ट किया है। साथ ही ए पॉजीटिव ग्रुप के खून का वीवीआइपी एंबुलेंस में इंतजाम रहेगा। आइजी, कमिश्नर को खास निर्देश जारी हुए हैं।

कार्यक्रम के मुताबिक पांच जुलाई को गृहमंत्री राजनाथ सिंह साढ़े 12 बजे से दिल्ली एयरपोर्ट से बीएसएफ एयरक्राफ्ट से चलकर एक बजकर दस मिनट पर बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां दस मिनट ठहरने के बाद बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद रवाना होंगे। वहां से चार बजे फिर बरेली के लिए रवाना होंगे। चार बजकर 20 मिनट पर बरेली फिर यहां से साढ़े चार बजे दिल्ली रवाना होंगे। गृहमंत्री के आगमन पर एक दिन पहले ही चार जुलाई को एसपीजी टीम बरेली आकर एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगी।

-----------------

किसको क्या निर्देश

एसएसपी कवर सहित जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने की व्यवस्था देखेंगे

सीएमओ ए पॉजीटिव ग्रुप का ब्लड व एंबुलेंस का इंतजाम

आरएम रोडवेज वीआइपी कारों की व्यवस्था

चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी व बिजली विभाग सेफ हाउस तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे

chat bot
आपका साथी