रेलवे बोर्ड तय करेगा ट्रेन संचालन

बरेली/कासगंज: बरेली-कासगंज ब्रॉडगेज के निरीक्षण को आए रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रभात कुमार वाजपे

By Edited By: Publish:Tue, 02 Jun 2015 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2015 10:01 PM (IST)
रेलवे बोर्ड तय करेगा ट्रेन संचालन

बरेली/कासगंज: बरेली-कासगंज ब्रॉडगेज के निरीक्षण को आए रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रभात कुमार वाजपेयी ने ट्रैक को हरी झंडी दे दी। कहा कि ट्रैक संबंधी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं लेकिन रेल संचालन रेलवे बोर्ड तय करेगा। इसके बाद ही ट्रेन चलेंगी। मानव रहित समपार के संबंध में कहा कि देश भर में मानव रहित समपार है लेकिन यह तेजी के साथ बंद किए जा रहे हैं। सीआरएस ने निरीक्षण के बाद 'जागरण' को बताया कि वह अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे। बोर्ड तय करेगा कि इस ट्रैक पर ट्रॉयल ट्रेन कब दौड़ेगी। ट्रैक पूरी तरह दुरुस्त है, कहीं भी कोई तकनीकी खामी नहीं है। बरेली-कासगंज के मानव रहित समपारों को अधिक से अधिक खत्म किया गया है। यह खुशी की बात है। उधर, सीआरएस निरीक्षण के दौरान तमाम लोग पटरी पार कर प्लेटफार्म तक पहुंचते दिखे। वे चुप्पी साधे निरीक्षण यान में ही बैठे थे, लेकिन जीआरपी-आरपीएफ ने उनके आने से पहले नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की थी।

chat bot
आपका साथी