धार्मिक ग्रंथ पर टिप्पणी से खफा लोगों ने चौकी घेरी

जागरण संवाददाता, बरेली/रिठौरा: व्हाट्स-एप ग्रुप पर पवित्र धार्मिक ग्रंथ एवं पैगंबर की शान में आपत्ति

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 10:56 PM (IST)
धार्मिक ग्रंथ पर टिप्पणी से खफा लोगों ने चौकी घेरी

जागरण संवाददाता, बरेली/रिठौरा: व्हाट्स-एप ग्रुप पर पवित्र धार्मिक ग्रंथ एवं पैगंबर की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी से खफा लोगों ने पुलिस चौकी पर नारेबाजी कर हंगामा किया। पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंच लोगों को शांत किया। कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है लेकिन देर रात तक वह हाथ नहीं आ सका है।

नगर पंचायत रिठौरा के वार्ड संख्या एक के मुहल्ला इंद्रपुर निवासी दीपक कुमार मोबाइल पर व्हाट्स-एप चलाता है। उसने गुरुवार शाम सुन्नी ग्रुप के मुहम्मद फैजान, मुहम्मद सैफ के व्हाट्एस-एप पर धार्मिक ग्रंथ और पैगंबर की शान में गुस्ताखी भरा मैसेज फोटो के साथ अपलोड किया था। यह मैसेज कुछ ही देर में कस्बे में फैल गया। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के नगर अध्यक्ष फरमूद रजा के नेतृत्व में भीड़ रिठौरा पुलिस चौकी पहुंच गई। प्रदर्शन कर गुस्सा जताया। सूचना मिलते ही सीओ नवाबगंज नरेश कुमार, नवाबगंज कोतवाली प्रभारी और एसओ हाफिजगंज समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने लोगों को शांत किया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी हैं। उधर, एसपीआरए बृजेश श्रीवास्तव ने कस्बे के प्रमुख लोगों से बातचीत कर शांति की अपील की। इसके साथ ही कस्बे में एहतियात के तौर पर पुलिस बल लगा दिया है। जमात रजा-ए-मुस्तफा के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी इत्यादि ने घटना पर नाराजगी जताते हुए अमन बनाए रखने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी