विवि परीक्षा को बने 193 केंद्र

जागरण संवाददाता, बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने नौ मार्च से शुरू हो रही मुख्य परीक्षाओं को

By Edited By: Publish:Wed, 25 Feb 2015 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 25 Feb 2015 09:53 PM (IST)
विवि परीक्षा को बने 193 केंद्र

जागरण संवाददाता, बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने नौ मार्च से शुरू हो रही मुख्य परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। बुधवार को सभी वरिष्ठ केंद्राध्यक्षों को परीक्षा से जुड़े निर्देश जारी किए। संकलन व और परीक्षा केंद्रों की सूची को भी अंतिम रूप दे दिया गया। अब 193 केंद्रों पर परीक्षा होगी।

विश्वविद्यालय ने प्रत्येक जिले में एक संकलन केंद्र बनाया है। बरेली कॉलेज बरेली में संकलन केंद्र बनाया गया है। सिटिंग प्लान को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही एवार्ड शीट और प्रवेश पत्र का मिलान गहनता से करना होगा। कई छात्रों के रोल नंबर गलत होने से गड़बड़ी आ सकती है। इसके अलावा एक कक्ष में एक ही विषय के परीक्षार्थी बैठाए जाएं जाएंगे ताकि कॉपी जमा करने में कोई दिक्कत न हो। इस के साथ ही प्रवेश पत्र जारी करने को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं। 27 फरवरी तक प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। कुलसचिव एके सिंह ने बताया कि प्रवेश पत्र तैयार हो गए हैं। 27 फरवरी तक वेबसाइट पर इनको जारी कर दिया जाएगा।

यह हैं संकलन केंद्र

बरेली कॉलेज बरेली, रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय पीलीभीत, नेरूह मैमोरियल शिव नारायण दास महिला महाविद्यालय बदायूं, राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर, स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय शाहजहांपुर, ¨हदू कॉलेज मुरादाबाद, एसएम कॉलेज चंदौसी सम्लल, वर्धमान कॉलेज बिजनौर, जेएसएच कॉलेज अमरोहा

chat bot
आपका साथी