सड़क पर फेंके मतदाता पहचान पत्र

जागरण संवाददाता, बरेली: कलेक्ट्रेट के पास सड़क पर करीब पचास मतदाता पहचान पत्र सड़क पर पड़े मिले। सभी सु

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 09:41 PM (IST)
सड़क पर फेंके मतदाता पहचान पत्र

जागरण संवाददाता, बरेली: कलेक्ट्रेट के पास सड़क पर करीब पचास मतदाता पहचान पत्र सड़क पर पड़े मिले। सभी सुभाष नगर के बाशिंदों के नाम बने हुए हैं। निर्वाचन कार्यालय ने इनके फर्जी होने की आशंका जताई गई है।

कलेक्ट्रेट के पास से गुजरते लोगों ने शाम को सड़क पर दर्जनों मतदाता पहचान पत्र बिखरे पड़े देखे। कहीं किसी कर्मचारी से गलती से गिर गए होंगे यह सोचकर लोगों ने सभी कार्ड उठा लिए। सड़क पर पड़े सभी कार्ड सुभाष नगर मुहल्ले के मतदाताओं के हैं। कार्ड बनाने की तारीख तो मई 1995 दर्ज है, लेकिन इनकी हालत बहुत अच्छी है। कहीं भी प्लास्टिक लेमिनेशन पर एक खरोंच तक नहीं है। इसे देखकर लोग अंदेशा जता रहे हैं कि कहीं यह कार्ड फर्जी तो नहीं। इस बाबत सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद नईम ने बताया कि इतने पुराने कार्ड अचानक कहां से आए यह कहना मुश्किल है। उन्होंने भी इनके फर्जी होने की आशंका जताई है। हालांकि हकीकत शनिवार को दफ्तर खुलने के बाद ही पता चल सकेगी।

-------

वर्जन --------

पहली नजर में यह कार्ड फर्जी लग रहे हैं। एक साथ इतने कार्ड वह भी एक ही मुहल्ले के आखिर किसने बनाए और उसका मकसद क्या था इसकी जांच की जाएगी।

-मोहम्मद नईम, सहायक निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी