रोडवेज बस अड्डों पर मिलेगा दूध

जागरण संवाददाता, बरेली: सफर में अनाधिकृत खाद्य पदार्थ, पानी एवं दूध पीने से यात्रियों की तबीयत बिगड़

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 07:58 PM (IST)
रोडवेज बस अड्डों पर मिलेगा दूध

जागरण संवाददाता, बरेली: सफर में अनाधिकृत खाद्य पदार्थ, पानी एवं दूध पीने से यात्रियों की तबीयत बिगड़ जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्हें सफर में गुणवत्ता युक्त दूध एवं दूध से निर्मित उत्पाद मिलेंगे। इसके लिए रोडवेज बस अड्डों पर पराग दूध के बूथ खोलने की तैयारी है। शहर के पुराने बस अड्डे पर सप्ताह भर में यह बूथ खुल जाएगा।

उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) यात्रियों को बेहतर सफर मुहैया कराने के साथ ही उनकी सेहत का भी ख्याल रखेगा। इसके लिए प्रदेश भर के बस अड्डों पर पराग दूध खुलवाने की तैयारी है। बरेली के पुराने बस अड्डे पर पराग दूध का बूथ सप्ताह भर में खुल जाएगा। इसमें गुणवत्ता युक्त दूध के साथ ही पराग के सभी मिल्क उत्पाद भी बिकेंगे। रोडवेज ने पराग दूध का बूथ खोलने को जगह दे दी है। इसके बदले में पराग प्रबंधक रोडवेज को 3000 रुपये मासिक भुगतान करेगा। रोडवेज अफसर जल्द ही बाकी बस अड्डों पर भी पराग बूथ खुलवाने में जुटे हैं। उधर, अफसर दूध एवं दूध से निर्मित उत्पादों की समय-समय पर जांच भी कराएंगे।

---------------

पुराने बस अड्डे पर पराग दूध का बूथ सप्ताह भर में खुल जाएगा। इसके लिए पराग प्रबंधक से बात हो गई है।

-एसके शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज

chat bot
आपका साथी