बानखाना में बिन बारिश जलभराव

जागरण संवाददाता, बरेली: बानखाना में रहने वाले और इधर से गुजरकर गंतव्य को जाने वाले राहगीर बेहद परेशा

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 07:58 PM (IST)
बानखाना में बिन बारिश जलभराव

जागरण संवाददाता, बरेली: बानखाना में रहने वाले और इधर से गुजरकर गंतव्य को जाने वाले राहगीर बेहद परेशान हैं। परेशानी की वजह सड़क पर पिछले कई दिन से भरा पानी है। पार्षद से कहते-कहते थक गए लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। 'जागरण' के पूछने पर नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि शनिवार को समाधान करा देंगे।

निकलने में दुश्वारी बानखाना से घोसी वाली मस्जिद तक है। यहां सड़क पर गंदा पानी खड़ा हुआ है। पार्षद समस्या का समाधान कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। ओमप्रकाश शर्मा, अंगनलाल प्रजापति, शांति प्रसाद प्रजापति, संजय सक्सेना, देशपाल, आशीष, रामकुमार और चांद बाबू का कहना है कि समस्या की अनदेखी जानबूझकर हो रही है। मजबूरी में दुर्गध का सामना करना पड़ रहा है। कपड़े गंदे हो रहे हैं। नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने कहा कि कल तक सीवर की सफाई कराकर समस्या का समाधान करा देंगे।

chat bot
आपका साथी