बाराबंकी में भटक रहा गाजीपुर का युवक

सुबेहा में भटक रहा गाजीपुर का युवक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 06:20 AM (IST)
बाराबंकी में भटक रहा गाजीपुर का युवक
बाराबंकी में भटक रहा गाजीपुर का युवक

बाराबंकी : जहरखुरानी का शिकार गाजीपुर का युवक तीन दिन से सुबेहा क्षेत्र में अपने घर जाने के लिए भटक रहा है। मुंबई नौकरी की तलाश में गया था। वहां से किसी तरह सुबेहा क्षेत्र में आ गया। पुलिस ने गाजीपुर के थाना बीरनऊपुर पुलिस से संपर्क किया है।

जिला गाजीपुर थाना बीरनऊपुर के ग्राम बीबीपुर निवासी राजेश प्रजापति (45) पुत्र लखन प्रजापति रोजी रोटी के लिए नौकरी की तलाश में मुंबई शहर गया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसे जहरखुरानी का शिकार बना लिया। भटकता युवक थाना सुबेहा अंतर्गत ग्राम दुर्जन दुबे का पुरवा मजरे जमीन हुसेनाबाद निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक माताफेर के यहां पहुंचा। युवक से जानकारी करने के बाद माताफेर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सूचना मिल गई है। परिवारजन को सूचित किया गया है।

chat bot
आपका साथी