कार्यकर्ताओं को समझाई एमएलसी चुनाव की बारीकियां

बाराबंकी भारतीय जनता पार्टी की स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव को योजना बैठक दरियाबाद में हुई। इस दौरान एमएलसी चुनाव पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:10 AM (IST)
कार्यकर्ताओं को समझाई एमएलसी चुनाव की बारीकियां
कार्यकर्ताओं को समझाई एमएलसी चुनाव की बारीकियां

बाराबंकी : भारतीय जनता पार्टी की स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव को योजना बैठक दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के नसीपुर स्थित श्री अवधेश शर्मा स्मारक महाविद्यालय में आयोजित की गई। हैदरगढ़ और दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त बैठक में क्षेत्र के प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों एवं कार्यकर्ताओं को एमएलसी चुनाव की बारीकियां समझाई गईं।

अवनीश पटेल ने कहा कि सभी मतदाताओं को वोटर पर्ची घर-घर पहुंचाने का कार्य जोरों पर है। कार्यकर्ताओं को सौ फीसद मतदान कराने पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने संपर्क, संवाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत को पार्टी की सफलता का आधार बताया। उमेश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ऐतिहासिक फैसलों ने देश के युवाओं और शिक्षित समाज का गौरव बढ़ाया है। साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश में समृद्धि और सुशासन का राज स्थापित किया है। शिक्षकों के सम्मान के लिए हर संभव काम करने की बात कही। इस दौरान मतदान का तरीका बताते हुए प्रथम और द्वितीय वरीयता सहित विभिन्न बारीकियां बताई गईं। इससे पहले विधायक बैजनाथ रावत एवं सतीश शर्मा ने एमएलसी चुनावों में पार्टी की सफलता को लेकर आश्वस्त किया। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव और संचालन जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया। जवाहरलाल वर्मा, शिवहर्ष सिंह, ब्लॉक प्रमुख रमेश वर्मा, टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता, नीता अवस्थी, रचना श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, डॉ. अमित वर्मा व सभी मंडल अध्यक्ष एवं संयोजक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी