आज होगा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

-कोतवाली नगर में सांसद करेंगे शुरूआत डीएम-एसपी रहेंगे मौजूद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:02 AM (IST)
आज होगा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ
आज होगा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

बाराबंकी : महिला संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ करेंगे, इसी समय सभी जिलों में सांसद, विधायक व डीएम-एसपी भी उद्घाटन करेंगे। तैयारियों के ²ष्टिगत प्रभारी एसपी आरएस गौतम ने कोतवाली नगर पहुंचे और जायजा लिया। डेस्क में लगने वाले कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरे और उनकी सुविधा के संबंध में जानकारी दी। इनसेट :

परिवहन विभाग व निगम के ने संयुक्त रूप से मिशन शक्ति अभियान के तहत पुराने बस अड्डे पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां महिलाओं व युवतियों को सम्मानित भी किया गया। प्राइवेट बसों ,ओला उबर एवं अन्य टैक्सी तथा परिवहन निगम के चालकों को एलईडी के माध्यम से सेव लाइफ फाउंडेशन संस्था के सहयोग से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिलाया गया। एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह, राहुल श्रीवास्तव, एआरएम आरएस वर्मा व जिला समन्वयक महिला कल्याण विभाग की रुचि शर्मा ने संबोधन भी किया। प्रभारी एसपी आरएस गौतम के निर्देशन में मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी सीओ सीमा यादव के नेतृत्व में जिले में 18 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में महिला अपराधों की रोकथाम व नारी सशक्तिकरण के संबंध में चर्चा हुई और हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी