कच्ची दीवार गिरी, दबकर मां-बेटे की मौत

ङ्खड्डद्यद्य ष्श्रद्यद्यड्डश्चह्यद्गह्यङ्खड्डद्यद्य ष्श्रद्यद्यड्डश्चह्यद्गह्यङ्खड्डद्यद्य ष्श्रद्यद्यड्डश्चह्यद्गह्यङ्खड्डद्यद्य ष्श्रद्यद्यड्डश्चह्यद्गह्यङ्खड्डद्यद्य ष्श्रद्यद्यड्डश्चह्यद्गह्यङ्खड्डद्यद्य ष्श्रद्यद्यड्डश्चह्यद्गह्यङ्खड्डद्यद्य ष्श्रद्यद्यड्डश्चह्यद्गह्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 12:10 AM (IST)
कच्ची दीवार गिरी, दबकर मां-बेटे की मौत
कच्ची दीवार गिरी, दबकर मां-बेटे की मौत

बाराबंकी : तेज हवा के बीच हुई शुक्रवार की सुबह बारिश से पड़ोसी की कच्ची दीवार गिर जाने से मां-बेटा मलबे में दबकर जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गजाखेर मजरे बड़ना वलीपुर निवासी दुर्गा प्रसाद पाल (50) व उसकी मां पच्चो देवी (65) घर के बाहर बैठी थी। इसी बीच पड़ोसी रामखेलावन की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। दोनों मलबे में दब गए। ग्रामवासियों के सहयोग से जख्मी हालत में निकालने के बाद दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। मृतक के दो नाबालिग व एक बालिग बच्चा है। दुर्गा प्रसाद की पत्नी की मृत्यु चार वर्ष पहले हो गई थी। घर की माली हालत ठीक नहीं है, कच्चा मकान है। प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम नहीं है। नायब तहसीलदार अजय यादव का कहना है कि मृतक परिवार को आपदा सहायता राशि के अलावा कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास के लिए लिखा जाएगा। मौके पर लेखपाल को भेजकर जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी