गणपत्ति बप्पा का सांसद ने लिया आशीर्वाद

बाराबंकी : नगर के मुहल्ला रसूलपुर में आयोजित भव्य गणेश महोत्सव का सांसद प्रियंका ¨सह र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:10 AM (IST)
गणपत्ति बप्पा का सांसद ने लिया आशीर्वाद
गणपत्ति बप्पा का सांसद ने लिया आशीर्वाद

बाराबंकी : नगर के मुहल्ला रसूलपुर में आयोजित भव्य गणेश महोत्सव का सांसद प्रियंका ¨सह रावत ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम में सांसद पिताश्री उत्तम राम, मुख्य प्रतिनिधि रमेश चंद्रा व प्रशांत मिश्र ने भगवान का आशीर्वाद लिया।

बाल जागरण समिति के बैनर तले बाल कलाकारों ने संगीत, नृत्य व मनमोहक नाट्य कला का मंचन किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में बाल कलाकारों द्वारा बनाई गई गणेश की प्रतिमा सांसद को भेंट की गई। इस बीच सांसद ने बाल कलाकारों की हौसला आफजाई करते हुए कृष्ण भगवान की वेशभूषा पहने बालक को गोद में लेकर फोटो ¨खचवाई।

विवेक वैश्य, प्रदीप यादव, पवनेंद्र ¨सह, सुभाष ¨सह, राजकुमार वर्मा, बालकृष्ण मिश्र सहित काफी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। ककरहिया में स्थापित गणेश प्रतिमा का बुधवार को कल्याणी नदी के घाट पर गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया गया। जुलूस में संतोष यादव, सीमा यादव, साक्षी यादव, सत्यवती, शिवराज, रामानंद यादव, सुनीता यादव, अर्जुन यादव, शालू, गोल्डी आदि रहे।

विशुनपुर: मामापुर में स्थापित गणेश प्रतिमा का सरैयांघाट पर धूमधाम से विसर्जन किया गया। अबीर गुलाल उड़ाते सैकड़ों श्रद्धालु विसर्जन यात्रा में मौजूद रहे। गणपति बप्पा के जयकारों के बीच प्रतिमा को विसर्जित किया गया। देशराज, बच्छराज, आजाद यादव, दीपू, अभयराज, शेरा यादव आदि रहे।

मसौली: ग्राम कपिलनगर में निर्माणाधीन मंदिर एवं नगीना प्रसाद कपिल के दरवाजे स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का सात दिन तक पूजन अर्चन के बाद वुधवार को शोभायात्रा के साथ कल्याणी नदी पड़रिया पुल घाट पर विसर्जन किया गया। विसर्जन मौके पर नगीना प्रसाद कपिल, भारत कपिल, कुलदीप कपिल, आदेश कपिल, मुकेश कपिल, लल्लू कपिल, फूलबरन कपिल, चरन कपिल, प्रेमनाथ कपिल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी