नाराज ग्राम रोजगार सेवकों ने बीडीओ को लौटाया मानदेय

नाराज ग्राम रोजगार सेवकों ने बीडीओ लौटाया मानदेय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 12:55 AM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 06:32 AM (IST)
नाराज ग्राम रोजगार सेवकों ने बीडीओ को लौटाया मानदेय
नाराज ग्राम रोजगार सेवकों ने बीडीओ को लौटाया मानदेय

बाराबंकी : सभी ग्राम रोजगार सेवकों को मानदेय न दिए जाने से आक्रोशित रोजगार सेवकों ने सोमवार को मानदेय बीडीओ को लौटा दिया। आरोप लगाया है कि मनरेगा में सिर्फ रोजगार सेवक की जिम्मेदारी तय की जा रही है, जबकि फर्जीवाड़ा सचिव से लेकर मनरेगा के तमाम अधिकारी कर रहे हैं।

सिरौलीगौसपुर ब्लॉक के 49 में से 10 और सिद्धौर के 60 में 33 ग्राम रोजगार सेवकों को ही मानदेय भुगतान किया गया था। इससे आक्रोशित रोजगार सेवकों ने मिला हुआ मानदेय बीडीओ के खाते में लौटाते हुए पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है। संगठन के अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने कहा कि जिले के ग्राम रोजगार सेवकों में मानदेय भुगतान में बरती जा रही अनियमितता से आक्रोश है। इसलिए सभी रोजगार सेवक अपना अपना मानदेय खंड विकास अधिकारी के खाते में वापस कर रहे हैं। आरोप है कि मनरेगा में रोजगार सेवक के पास कोई भी वित्तीय अधिकार नहीं है। कार्यों के चयन व उनको कराने की सारी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक की है, लेकिन यह सब कर्मचारी सिर्फ 14वें वित्त से काम कराकर फर्जी भुगतान करा रहे हैं। मनरेगा से 14वें वित्त को अभिसारित नहीं किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी