55 प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में ठप हुई पढ़ाई

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 10:25 AM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 10:25 AM (IST)
55 प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में ठप हुई पढ़ाई

बाराबंकी : घाघरा का कहर सरकारी विद्यालयों पर हावी है। जिले के चार ब्लॉकों के 55 प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में भी पानी भर गया है। शिक्षा का संचालन ठप हो गया है। ऊंचे मचानों पर भोजन बनवाने के दायित्व शिक्षकों व प्रधानों को दिए गए है।

जिन ब्लॉकों में प्राथमिक व जूनियर विद्यालय बाढ़ से प्रभावित है। उनमे सिरौलीगौसपुर ब्लॉक में 13 विद्यालय, रामनगर ब्लॉक में 11, सूरतगंज में सर्वाधिक बीस विद्यालय, पूरेडलई ब्लॉक में 11 विद्यालयों में पानी भरा हुआ है। कई विद्यालय तो ऐसे है जहां के अभिलेख पानी में बह गए है। सिरौलीगौसपुर में परसा प्राथमिक व जूनियर विद्यालय, ढकवापासी, रामनगर के पुरेना टेसी, लहड़रा विद्यालय, सूरतगंज में लालपुर करौता, जमका, खुज्जी, कोड़वा बल्लोपुर, पूरेडलई ब्लॉक के मांझा रायपुर, परसावल, नयपुरा विद्यालयों में पानी भरा हुआ है। यहां पर प्रशासन ने ऊंचे स्थानों पर प्रधानाचार्यो व गांव के प्रधानों को भोजन बनवाने के दायित्व दिए है। इन विद्यालयों के निकट जो विद्यालय ऐसे है जहां पानी नहीं भरा है वहां पर भोजन बच्चों को बनवाकर दिया जा रहा है। या फिर ऊंचे मचानों पर भोजन बनवा कर बच्चों को दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी