जिला कारागार की सुरक्षा में छेद ही छेद

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 11:47 PM (IST)
जिला कारागार की सुरक्षा में छेद ही छेद

बाराबंकी : जिला कारागार की सुरक्षा में छेद ही छेद है। मांग के सापेक्ष बंदी रक्षकों की संख्या जहां कम है। तो वहीं वर्तमान समय में मात्र दो डिप्टी जेलर ही कार्यभार देख रहे है। जबकि क्षमता से काफी अधिक बंदी यहां पर निरुद्ध है।

उल्लेखनीय है कि जिला कारागार में वर्तमान समय में 18 बैरक में कुल एक हजार के करीब बंदी निरुद्ध है। जबकि 660 बंदियों के निरुद्ध होने की यहां क्षमता है। इन बंदियों की सुरक्षा के हिसाब से यहां पर करीब 80 से अधिक बंदी रक्षकों की तैनाती होनी चाहिए। जबकि मात्र साठ के करीब बंदी रक्षक यहां पर तैनात है। जो की सुरक्षा के लिहाज से काफी कम संख्या है।

डिप्टी जेलर भी कम : वैसे तो पूरे प्रदेश में डिप्टी जेलरों की संख्या काफी कम है। मगर जिले की जेल में पांच पदों के सापेक्ष यहां पर मात्र वर्तमान समय में दो डिप्टी जेलर ही कार्य कर रहे है। पूर्व में यहां पर चार डिप्टी जेलर कार्य कर रहे थे।

क्या कहते है जेल अधीक्षक : जेल अधीक्षक अशोक सागर का कहना है कि पूर्व में कई बार बंदी रक्षकों की संख्या बढ़ाने के बारे में पत्र लिखा जा चुका है। डिप्टी जेलर के पांच पद सृजित है।

chat bot
आपका साथी