खाद की 10 दुकानों पर छापे, दो निलंबित

मेसर्स आंचल खाद भंडार मेसर्स लक्ष्मी खाद भंडार भिठवारा किसान एग्रो सेंटर बेलहरा की दुकान पर अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। ऐसे में इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 11:18 PM (IST)
खाद की 10 दुकानों पर छापे, दो निलंबित
खाद की 10 दुकानों पर छापे, दो निलंबित

संवादसूत्र, बाराबंकी : खाद की 10 दुकानों पर मंगलवार को छापे मारकर जांच की गई। खाद के तीन नमूने लिए गए। अनियमितता पाए जाने पर दो दुकानों को निलंबित किया गया है। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि तहसील फतेहपुर क्षेत्र में विशुनपुर, मिठवारा, बेलहरा व मोहम्मदपुर खाला आदि स्थानों पर दुकानों की जांच की गई। इनमें मेसर्स खान बीज भंडार विशुनपुर में अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री करने तथा खाद के साथ सल्फर टैग करने के आरोप में दुकान निलंबित की गई। पंकज खाद भंडार बिहुरा बिना सूचना के बंद मिली। इसलिए निलंबित की गई। मेसर्स आंचल खाद भंडार, मेसर्स लक्ष्मी खाद भंडार भिठवारा, किसान एग्रो सेंटर बेलहरा की दुकान पर अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। ऐसे में इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गई।

chat bot
आपका साथी