केंद्र से सीधे ग्राम पंचायतवार आवंटित हो जाएगा पीएम आवास का लक्ष्य

सबसे पहले ज्यादा पात्रों की संख्या वाले गांवों को मिलेगा लक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 12:30 AM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 12:30 AM (IST)
केंद्र से सीधे ग्राम पंचायतवार आवंटित हो जाएगा पीएम आवास का लक्ष्य
केंद्र से सीधे ग्राम पंचायतवार आवंटित हो जाएगा पीएम आवास का लक्ष्य

बाराबंकी : प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के आवंटन में खंड विकास अधिकारियों की मनमर्जी नहीं चलेगी। केंद्र सरकार सीधे ही ग्राम पंचायतों को पीएम आवास का लक्ष्य आवंटित कर देगी। सबसे पहले उन गांवों को पीएम आवास का लक्ष्य मिलेगा, जहां ज्यादा पात्र हैं।

केंद्र सरकार प्रदेश में पीएम आवास का लक्ष्य आवंटित करती थी। इसके बाद जिलों और ब्लाक को लक्ष्य दिया जाता था। अंत में खंड विकास अधिकारी ऐसी ग्राम पंचायतों में लक्ष्य देते थे, जहां उनकी मनमर्जी चलती थी। अब यह मनमानी खत्म हो गई है। परियोजना निदेशक भोलानाथ कनौजिया ने बताया कि केंद्र से सीधे हर ग्राम पंचायतों में पीएम आवास का लक्ष्य आवंटित हो जाएगा। वर्गवार लक्ष्य आएगा। इसमें अनुसूचित जाति को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिए जाएंगे। इसके बाद मनरेगा में काम करने वाले पात्र परिवार को पीएम आवास दिया जाएगा। अल्पसंख्यक, पिछड़ा और बाद में सामान्य वर्ग के गरीबों को आवास मिलेगा।

इनसेट : 23 हजार 538 पीएम आवास के पात्र

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चिह्नित 2011 के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत पीएम आवास दिया जा चुका है। छूटे गरीबों की अतिरिक्त पात्रता सूची 2019 में बनी थी। उस समय 82 हजार 124 गरीबों की सूची बनाई थी। जांच हुई तो 21 हजार 175 हजार लोग अपात्र मिले थे। उन्हें डिलीट कर आवास प्लस पर लगभग 60 हजार 949 पात्रों की सूची अपलोड कर विवरण केंद्र को भेज दिया था। 2019 से अब तक 37411 पीएम आवास ग्रामीण बनाए जा चुके हैं। 23 हजार 538 पात्र अभी और शेष हैं, जिन्हें आवास मुहैया कराना है। केंद्र से लक्ष्य आने वाला है।

chat bot
आपका साथी