प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के मेधावी सम्मानित

बाराबंकी: परिषदीय विद्यालयों की मुंशी प्रेमचंद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के विजई छात्रों को शनिव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 12:11 AM (IST)
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के मेधावी सम्मानित
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के मेधावी सम्मानित

बाराबंकी: परिषदीय विद्यालयों की मुंशी प्रेमचंद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के विजई छात्रों को शनिवार को सम्मानित किया। बीइओ देवा आरपी यादव ने छात्रों को पुरस्कृत किया।

विगत आठ अगस्त को देवा के परिषदीय विद्यालयों की संपन्न प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में न्याय पंचायत कोटवा कला के एक दर्जन से अधिक मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय दफेदारपुरवा में प्रगतिशील कृषक मोईनुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पूर्व माध्यमिक स्तर पर कय्यूम, सौरभ, पूजा देवी, इमरान, शिवानी और प्राथमिक स्तर पर माही, आंशिका वर्मा, उमंग ¨सह, शानू तिवारी, राजू, मीरा, रूपाली एवं पूजा को उपहार देकर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्रों के शिक्षकों और अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया।

प्रगतिशील कृषक मोईनुद्दीन ने इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर लखनऊ की ओर से दो विद्यालय के लिए आरओ सेट भेंट किया। बीइओ ने विद्यालय के प्रति उनके प्रयासों की सराहना की। एनपीआरसी रामनरेश वर्मा, सेवानिवृत शिक्षक नत्था राम, नानक सरन, बीडीसी कन्हैया लाल, प्रधानाध्यापक श्वेता अजीत तिवारी, आरती वर्मा, विजय वर्मा, आरती तिवारी, श्रुति ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी