ट्रेन से आई खाद का लिया गया नमूना

बाराबंकी : एक निजी कंपनी की खाद की रैक शनिवार को ट्रेन से आई। ट्रेन से खाद उतारी जा रही थी तभी भाकि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:36 PM (IST)
ट्रेन से आई खाद का लिया गया नमूना
ट्रेन से आई खाद का लिया गया नमूना

बाराबंकी : एक निजी कंपनी की खाद की रैक शनिवार को ट्रेन से आई। ट्रेन से खाद उतारी जा रही थी तभी भाकियू कार्यकर्ता पहुंच गए। भाकियू प्रांतीय उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल ने जिला कृषि अधिकारी को फोन कर खाद की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि उन्होंने रैक की सुपर फास्टफेट खाद को देशी तरीके से चेक किया तो गुणवत्ता विहीन प्रतीत हुई इसलिए नमूना संग्रहित करने की मांग की।

जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि भाकियू नेता की शिकायत पर ¨सगल सुपर फास्फेट व क्रोम नामक खाद के तीन नमूने संग्रहित किए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। नमूना संग्रहित करते समय भाकियू नेता विक्रांत सैनी, शिव कुमार, राकेश व महेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी