मार्फीन और मोबाइल सहित तस्कर गिरफ्तार

- गोड़ा जिले का निवासी है आरोपित तस्कर संवादसूत्र, जैदपुर (बाराबंकी) : वाहन चे¨कग के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो सौ ग्राम मार्फीन व चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों पर एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 12:44 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 12:44 AM (IST)
मार्फीन और मोबाइल सहित तस्कर गिरफ्तार
मार्फीन और मोबाइल सहित तस्कर गिरफ्तार

बाराबंकी : वाहन चे¨कग के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो सौ ग्राम मार्फीन व चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों पर एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

रविवार की सुबह पुलिस टिकरा मोड़ के पास वाहन चे¨कग कर रही थी। इसी दौरान टिकरा गांव से आ रहा एक तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके पास से पुलिस ने दो सौ ग्राम मार्फीन और चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पकड़ा गया तस्कर जिला गोंडा के नगर कोतवाली मुहल्ला नूरामन मंदिर निवासी हैदरअली है। एसएचओ शमशेर बहादुर ¨सह ने बताया की एसपी के आदेश पर चे¨कग अभियान के दौरान पुलिस टीम में शामिल एसआई प्रमोद कुमार खरवार व सुधांशु मिश्रा, वीरेन्द्र पांडे आदि को यह सफलता मिली है।

chat bot
आपका साथी