शाकिब तो मिल गया, लेकिन बड़ी मां पर सवाल!

सूचना मिल रही है कि प्रकरण के पीछे कुछ पारिवारिक मामला है जिसकी जांच कर आरोपित पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:31 PM (IST)
शाकिब तो मिल गया, लेकिन बड़ी मां पर सवाल!
शाकिब तो मिल गया, लेकिन बड़ी मां पर सवाल!

बाराबंकी : मोहम्मदपुरखाला के कुशबेहटा से 25 फरवरी का अपहृत हुआ चार वर्षीय बालक सोमवार को सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बड़ी मां के पास था, लेकिन बड़ी मां कौन है और वह उसके पास कैसे पहुंचा। इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस देने कतरा रही है। मोहम्मदपुरखाला के ग्राम कुशबेहटा में रहने वाले मो. गुफरान का बेटा शाकिब 25 फरवरी की सुबह स्कूल गया था। वहां से लौटते समय बाइक सवार महिला-पुरुष उसका अपहरण कर ले गए थे। प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसको तलाश रही थी, लेकिन बच्चे का कोई क्लू नहीं मिल पा रहा था। सोमवार की सुबह गांव से करीब दस किमी दूर शाकिब सही सलामत बरामद हो गया। पुलिस का दावा है कि बच्चा जयसिंहपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़ा मिला है। पुलिस ने बच्चे को परिवारजन के सिपुर्द कर दिया है। सीओ योगेंद्र सिंह का कहना है कि बच्चा बरामद हो गया है, लेकिन कहां गया था कौन ले गया था इसका पता लगाया जा रहा है।

वहीं, प्रभारी एसपी आरएस गौतम ने बताया कि बच्चा बोल रहा था कि वह बड़ी मां के पास था। दरअसल रविवार रात यह संदेश फैला दिया गया था कि अपहरण करने वाले को चिन्हित कर लिया गया है और अब उसका इनकाउंटर होगा। संभव है कि इसी डर से बच्चे को आरोपित छोड़ गया। सूचना मिल रही है कि प्रकरण के पीछे कुछ पारिवारिक मामला है, जिसकी जांच कर आरोपित पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

chat bot
आपका साथी