क्रॉ¨सग केसरीपुर के पास उखड़ी सड़क

रामनगर से केसरीपुर क्रॉ¨सग होते हुए सड़क ऐतिहासिक प्रसिद्ध लोधेश्वर धाम महादेवा मंदिर, सूरतगंज, हेतमापुर व गणेशपुर, लैन, बड़नपुर आदि स्थानों को जोड़ती है। जिस पर हजारों की संख्या में साइकिल, मोटरसाइकिल वाहनों से यात्रियों का आवागमन के लिए मुख्य सड़क है। आए दिन मोटरसाइकिल या साइकिल सवार चोटिल होते रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 12:38 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 12:38 AM (IST)
क्रॉ¨सग केसरीपुर के पास उखड़ी सड़क
क्रॉ¨सग केसरीपुर के पास उखड़ी सड़क

गणेशपुर (बाराबंकी) : बुढ़वल रेलवे स्टेशन निकट क्रॉ¨सग केसरीपुर पर बड़े-बड़े पत्थर पड़े हुए हैं। इससे लोगों के आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग बाराबंकी-बहराइच के रामनगर से केसरीपुर क्रॉ¨सग होते हुए सड़क ऐतिहासिक प्रसिद्ध लोधेश्वर धाम महादेवा मंदिर, सूरतगंज, हेतमापुर व गणेशपुर, लैन, बड़नपुर आदि स्थानों को जोड़ती है। सड़क जर्जर होने के कारण आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार होते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी