लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर पिकअप व डीसीएम भिड़ी

लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर पिकअप व डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:39 PM (IST)
लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर पिकअप व डीसीएम भिड़ी
लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर पिकअप व डीसीएम भिड़ी

बाराबंकी : लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर पिकअप व डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी पिकअप का समाने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कुर्सी थाना क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज तिराहे पर शुक्रवार सुबह करीब सात बजे कोहरे के चलते पिकअप व डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पिकअप महमूदाबाद से प्लाई लाद कर लखनऊ जा रही थी। हादसे में सीतापुर जनपद के तंबौर थाना के पिकअप चालक अनवर पुत्र मन्नान वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी वाहन से सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। ओदार चौकी इंचार्ज जय प्रकाश ने बताया कि घायल पिकअप चालक को इलाज के लिए भेजा गया है। डीसीएम की कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरे हादसे में तेज रफ्तार पिकअप बड्डूपुर थाने के पास खड़े ट्रक जा टकराई। मौरंग लदी यह ट्रक गुरुवार को एआरटीओ ने पकड़ी थी, जिससे एआरटीओ ने बड्डूपुर थाने के बगल में रोड पर ही खड़ी करा दी थी। खड़ी ट्रक में पिकअप के टकराने से सीतापुर के रामपुर मथुरा के पप्पू पुत्र मुबारक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पिकअप महमूदाबाद से सीताफल लादकर लखनऊ जा रही थी।

----------------

ट्रक के अंदर मृत मिला गोंडा का चालक

बाराबंकी : ट्रक के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में चालक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने परिवारजन को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गोंडा जिले के थाना कर्नलगंज के ग्राम सकरौरा के रहने वाले गंगाराम ओझा ने बताया कि उसका भाई राजाराम ओझा ट्रक चालक है। लखनऊ से माल लादकर अनवारी के लिए 21 जनवरी को निकला था, लेकिन अनवारी पहुंचा नहीं। खोजबीन शुरू की गई तो ट्रक अयोध्या हाईवे पर मजीठा गांव मोड़ के पास खड़ा मिला, जिसके अंदर राजाराम का शव बरामद हुआ है। इनकी संदिग्ध हालात में मौत हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि अनवारी के लिए चिनहट से सीधे रास्ता है। लेकिन, शव करीब 20 किलोमीटर दूर बरामद हुआ है। इनके साथ कौन-कौन था। प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली पंकज सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

chat bot
आपका साथी