पांच गांवों में प्रधान पद के लिए 91 फीसद मतदान

बाराबंकी : जिले की पांच ग्राम पंचायतों में गुरुवार को प्रधान पद पर हआ उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हु

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 12:16 AM (IST)
पांच गांवों में प्रधान पद के लिए 91 फीसद मतदान

बाराबंकी : जिले की पांच ग्राम पंचायतों में गुरुवार को प्रधान पद पर हआ उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखा।

दरियाबाद के लालगंज में 91 फीसद मत पड़े। वहीं रामनगर के गोपालपुर ग्राम पंचायत में 79 फीसद मत पड़े। इसके अलावा देवा के धरसंडा में 81 फीसद, नारायनभारी में 69 फीसद, सिद्धौर के कोठी में 58 फीसद मत पड़े। कोठी संवादसूत्र के अनुसार सिद्धौर ब्लॉक के कोठी ग्राम में हुए चुनाव में काफी गहमागहमी रही। यहां प्रधान पद के लिए पूनम, फूलचदं, रवि कुमार, रामचंद्र, रामप्रसाद चुनाव मैदान में थे। यहां कुल 6341 मतों से 3648 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। विशुनपुर संवादसूत्र के अनुसार देवा ब्लॉक की नारायण भारी ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर हुए उप चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही। प्रत्याशी एक-एक वोट को लिए पूरा दिन जोर आजमाइश करते रहे। 2426 मतदाताओं वाली इस ग्राम पंचायत में 1676 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। ग्राम प्रधान संगीता देवी की मृत्यु के पश्चात रिक्त हुए प्रधान पद पर यशोदा देवी, निशा कुमारी, एवं सुमित्रा देवी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। करीब एक सप्ताह तक चली चुनावी गहमागहमी के बाद गुरूवार की शाम मतपेटी में कैद हो गया। सुबह से ही तेज गति से चले मतदान में बूथ संख्या 111 पर 605 के सापेक्ष 437, 112 पर 658 के सापेक्ष 441, 113 पर 633 के सापेक्ष 417 एवं बूथ संख्या 114 पर 530 के सापेक्ष 381 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। बूथ पर मतदाताओं की भारी भीड़़ रही। सुरक्षा व्यवस्था के भी काफी पुख्ता इंतजाम रहे। ग्राम पंचायत इनायतपुर धरसंडा में 1133 मतदाताओं में 929 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। फतेहपुर संवादसूत्र के अनुसार ग्राम पंचायत गोपालपुर में प्रधान पद का उप चुनाव गुरूवार को संपन्न हुआ। पूर्व प्रधान प्यारेलाल की विगत 20 जुलाई को मृत्यु हो जाने के कारण रिक्त प्रधान पद पर सीधा मुकाबला जगतराम उर्फ जग्गा तथा फूलचंद के मध्य है। 1070 मतदाता मतदाता वाली इस ग्राम पंचायत में मतदान समाप्त होने के एक घंटा पूर्व 78 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सीओ दिनेश कुमार ¨सह, सिरौली गौसपुर के एसडीएम गुरु प्रसाद गुप्ता सहित भारी संख्या पुलिस बल तैनात रहा। ¨नदूरा संवादसूत्र के अनुसार धरसंडा गांव में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ। 81 फीसद मतदान हुआ।

chat bot
आपका साथी