शिखर हत्याकांड का इनामिया गोरखपुर में गिरफ्तार

बाराबंकी : शिखर हत्याकांड में वांछित चल रहे बीस हजार के इनामी को क्राइम ब्रांच ने एसटीएफ की मदद से ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 01:25 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:12 AM (IST)
शिखर हत्याकांड का इनामिया गोरखपुर में गिरफ्तार
शिखर हत्याकांड का इनामिया गोरखपुर में गिरफ्तार

बाराबंकी : शिखर हत्याकांड में वांछित चल रहे बीस हजार के इनामी को क्राइम ब्रांच ने एसटीएफ की मदद से गोरखपुर में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी एसटीएफ गोरखपुर की मदद से की है। फिलहाल अभी संगम नाम के आरोपित की गिरफ्तारी शेष है। संगम पर भी बीस हजार का पुरस्कार घोषित है।

बहराइच जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी शिखर श्रीवास्तव उर्फ राजा को 19 जनवरी 2015 में लखनऊ महानगर से अपहरण कर हत्या के बाद शव बदोसराय थाना क्षेत्र में फेंका गया था। प्रकरण में नामजद गोरखपुर के बांसगांव विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक डॉ विजय कुमार को पुलिस ने दो फरवरी को और शिक्षा विभाग में तैनात उनकी अधिकारी पत्नी मृदुला आनंद को 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। इस मुकदमें में इस दंपत्ती सहित कुल आठ को शामिल किया गया था जिसमें से छह अज्ञात थे। हाईकोर्ट के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक डॉ. विजय कुमार और उनकी अधिकारी मृदुला आनंद को गिरफ्तार किया था। जबकि फरार चल रहे संगम और रिकू उर्फ नंदकिशोर पर पुलिस ने 20-20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। मुकदमें की विवेचना कर रहे निरीक्षक शिवा जी सिंह ने रिकू उर्फ नंद किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया है। नंद किशोर गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत 130 बी साकेत नगर कॉलोनी का निवासी है। एएसपी आरएस गौतम ने बताया कि विवेचक ने अपनी टीम के साथ एसटीएफ गोरखपुर टीम के साथ शुक्रवार की दोपहर एक बजे गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुमायूपुर उत्तरी चौराहे पर स्थित एक दवा की दुकान से गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। फरार चल रहे संगम की भी तलाश चल रही है।

chat bot
आपका साथी