'आजकल हर लग्जरी आइटम पर 28 फीसद जीएसटी है'

बाराबंकी : महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर धनोखर चौराहे पर कवि सम्मेलन का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 12:28 AM (IST)
'आजकल हर लग्जरी आइटम पर 28 फीसद जीएसटी है'
'आजकल हर लग्जरी आइटम पर 28 फीसद जीएसटी है'

बाराबंकी : महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर धनोखर चौराहे पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। एक से बढ़कर काव्य रचनाओं को कवियों ने प्रस्तुत किया।

शनिवार की रात आयोजन कवि सम्मेलन में अंबेडकरनगर के कवि अभय निर्भीक ने 'शांति मंत्र की माला जपकर, केवल ये ही पाया है। सेना पर पत्थर बरसे हैं सैनिक का शव आया है'। लखनऊ के प्रख्यात मिश्रा ने पढ़ा कि 'जिसमें अपने घर का कोहिनूर देश को देश को दे डाला, बुझा दिया आंखों का सारा नूर', डॉ. अंबरीश अंबर ने कहा कि 'इस वतन पे कुरबान हो गया, किरदार उसका गीता व कुरआन हो गया, हर आरती अंजान है बस उसके वास्ते, जो आन-बान शान की पहचान हो गया'। हास्य व्यंग्य कवि प्रदीप महाजन ने कहा कि 'निज कार्य की हर योजना अब टालनी होगी, और धूल पशु बाजारों की खंगालनी होगी, बच्चों को मिले शुद्ध दूध इसलिए मित्रों, अध्यापकों को भैंस भी पालनी होगी'। विकास बौखल ने कहा कि 'मैने कहा प्रिय तुम्हारे प्यार में, कटौती करने की मेरी कहां हस्ती हैं। लेकिन आजकल हर लग्जरी आइटम पर 28 फीसद जीएसटी है'। कवि फारूख सरल, योगेश चौहान ने भी काव्य रचनाओं को प्रस्तुत किया। इस मौके पर राकेश वर्मा, पवन सिह चौहान, नवीन शर्मा, अंजनी कुमार ¨सह, विक्की पहलवान, आयुष गुप्ता, अनुज गुप्ता, आशीष नाग, संभव जैन, नयन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी